भानियावाला मे नशे की रोकथाम के लिये आगे आया राष्ट्रीय जाट एकता मंच।
चलाया जागरूक अभियान-
डोईवाला ;
भानियावाला में राष्ट्रीय जाट एकता मंच उत्तराखंड के तमाम सदस्यों ने एक संगोष्टी का आयोजन किया। क्षेत्र मे बच्चों के साथ ही युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति की रोकथाम के साथ जन जागरूक अभियान चलाकर लोगो को नशे से दूर करने के साथ ही भानियावाला क्षेत्र मे बढ़ती चौरी के खिलाफ भी लोगो को सतर्क किया गया।
राष्ट्रीय जाट एकता मंच उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र बालियान ने कहा कि आजकल बच्चों के साथ युवक भी तमाम तरह के नशे देखने को मिल रहे है जिससे हमारी युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है इस नशे की रोकथाम के लिये मंच ने जनजागरूक कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का काम शुरु किया है जो व्यापक रूप से पूरे क्षेत्र मे चलेगा इसके साथ ही बाहरी लोगों को क्षेत्र मे व्यापार के नाम पर ढेली रेह्ड़ी फड फेरी करने वालों के सत्यपान के बाद ही क्षेत्र मे व्यापार करने दिया जाएगा क्योकि जिस तरह से क्षेत्र मे चोरी की घटनाओं मे इजाफा हुआ है और तमाम बडी चोरियां आज तक पहेली बनी हुई है वह हमारे लिये चुनोती है।
इसलिये अब क्षेत्र मे बहार से आने वाले अजनबियों को बिनासत्यापन के व्यापार नही करने देने पर सभी लोगो ने अपनी सहमति दी। साथ ही क्षेत्र मे अवैध रूप से संचालित हो रहे ब्यूटी पार्लर मे हो रहे अनेतिक काम से क्षेत्र का माहौल दूषित हो रहा है इसलिये हम सबने मिलकर निर्णय लिया की अब शासन प्रशासन से ऐसे ब्यूटी पार्लर पर कार्यवाही की मांग होगी ताकि गलत काम पर रोक लग सके।
मंच की गोष्ठी मे सभी सदस्यों ने होली पर क्षेत्र को नशाखोरी से बचाने के लिए भी एकजुट होकर आवाज बुलंद करने की बात कही।
इस अवसर पर राष्ट्रीय जाट एकता मंच उत्तराखण्ड के ड़ॉ एस बी तोमर तरुण विकास दिन दयाल रोथाण सुभाष बालियान राकेश तोमर जोध सिंह बंगारी मदन सिंह चौहान मातवर नेगी मुकेश थपलियाल कपिल बालियान राजवीर सिंह धर्मेंद्र कुमार रनवीर चौहान रितेश थपलियाल गोविंद सिंह बोरा आदि तमाम लोग उपस्थित थे।
चलाया जागरूक अभियान-
डोईवाला ;
भानियावाला में राष्ट्रीय जाट एकता मंच उत्तराखंड के तमाम सदस्यों ने एक संगोष्टी का आयोजन किया। क्षेत्र मे बच्चों के साथ ही युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति की रोकथाम के साथ जन जागरूक अभियान चलाकर लोगो को नशे से दूर करने के साथ ही भानियावाला क्षेत्र मे बढ़ती चौरी के खिलाफ भी लोगो को सतर्क किया गया।
राष्ट्रीय जाट एकता मंच उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र बालियान ने कहा कि आजकल बच्चों के साथ युवक भी तमाम तरह के नशे देखने को मिल रहे है जिससे हमारी युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है इस नशे की रोकथाम के लिये मंच ने जनजागरूक कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का काम शुरु किया है जो व्यापक रूप से पूरे क्षेत्र मे चलेगा इसके साथ ही बाहरी लोगों को क्षेत्र मे व्यापार के नाम पर ढेली रेह्ड़ी फड फेरी करने वालों के सत्यपान के बाद ही क्षेत्र मे व्यापार करने दिया जाएगा क्योकि जिस तरह से क्षेत्र मे चोरी की घटनाओं मे इजाफा हुआ है और तमाम बडी चोरियां आज तक पहेली बनी हुई है वह हमारे लिये चुनोती है।
इसलिये अब क्षेत्र मे बहार से आने वाले अजनबियों को बिनासत्यापन के व्यापार नही करने देने पर सभी लोगो ने अपनी सहमति दी। साथ ही क्षेत्र मे अवैध रूप से संचालित हो रहे ब्यूटी पार्लर मे हो रहे अनेतिक काम से क्षेत्र का माहौल दूषित हो रहा है इसलिये हम सबने मिलकर निर्णय लिया की अब शासन प्रशासन से ऐसे ब्यूटी पार्लर पर कार्यवाही की मांग होगी ताकि गलत काम पर रोक लग सके।
मंच की गोष्ठी मे सभी सदस्यों ने होली पर क्षेत्र को नशाखोरी से बचाने के लिए भी एकजुट होकर आवाज बुलंद करने की बात कही।
इस अवसर पर राष्ट्रीय जाट एकता मंच उत्तराखण्ड के ड़ॉ एस बी तोमर तरुण विकास दिन दयाल रोथाण सुभाष बालियान राकेश तोमर जोध सिंह बंगारी मदन सिंह चौहान मातवर नेगी मुकेश थपलियाल कपिल बालियान राजवीर सिंह धर्मेंद्र कुमार रनवीर चौहान रितेश थपलियाल गोविंद सिंह बोरा आदि तमाम लोग उपस्थित थे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें