देहरादून :
हमारे राज्य की राजधानी नशे के सौदागरों के निशाने पर है? यदि इसका जवाब माँगा जाये तो जान लीजिये आये दिन पुलिस कोई ना कोई नशे की सामग्री भारी तादाद में पकड़ रही है. पिछले कुछ माह से तो नशे के इंजेक्शन की अनेक खेप पकड़ी जा चुकी है. हमारे राज्य के युवा चंद पैसों के लालच में अपना जमीर बेचकर पडोसी राज्यों के अपराधियों के हाथों की कठपुतली बनकर अपने ही राज्य को बर्बादी की और ले जा रहे है।
एण्टी ड्रग टास्क फोर्स - STF द्वारा देहरादून में पकड़ी गई इस साल की नशीले इंजेक्शन की सबसे बड़ी खेप
एण्टी ड्रग टास्क फोर्स के द्वारा नशे की अवैध तस्करी के विरू़द्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 18.03.2020 को तीन अभियुक्तगणों को नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप के साथ आशारोड़ी बैरियर से 1125 इन्जेक्शनो के साथ गिरफ्तार किया गया, जो अभी तक इस साल जनपद देहरादून में नशीले इंजेक्शनों की सबसे बड़ी बरामदगी है।
अभियुक्त उपरोक्त शातिराना तरीके से वाहन संख्या UK07 ta 6597 swift dzire पर छुपाकर सहारनपुर से देहरादून लेकर आ रहे थे । अभियुक्त के उक्त वाहन को भी NDPS Act की धारा के अंतर्गत कब्जे पुलिस किया गया।
पकडे गए युवक देहरादून के ही है जिन्होंने एक यू पी के युवक के साथ मिलकर कारोबार शुरू किया. अभियुक्त का विवरण--
1. अनिल ठाकुर पुत्र स्व अभिलाष निवासी 540/1 नैशविला रोड कोतवाली नगर देहरादून उम्र 45 वर्ष। बरामदगी 700 इंजेक्शन
2.सिद्धार्थ मैठाणी पुत्र ओम प्रकाश निवासी 181 ओल्ड डालनवाला देहरादून उम्र 24 वर्ष बरामदगी 190 इंजेक्शन
3. केवल चौहान पुत्र गोकुल सिंह निवासी 180 डोभालवाला कोतवाली नगर देहरादून बरामदगी 185 इंजेक्शन
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया की तस्करी में काफी मुनाफा होने के कारण वह सहारनपुर से रहमान नाम के व्यक्ति से 100 रु का इंजेक्शन खरीद कर 400-500 रु में देहरादून में बेचते है।
हमारे राज्य की राजधानी नशे के सौदागरों के निशाने पर है? यदि इसका जवाब माँगा जाये तो जान लीजिये आये दिन पुलिस कोई ना कोई नशे की सामग्री भारी तादाद में पकड़ रही है. पिछले कुछ माह से तो नशे के इंजेक्शन की अनेक खेप पकड़ी जा चुकी है. हमारे राज्य के युवा चंद पैसों के लालच में अपना जमीर बेचकर पडोसी राज्यों के अपराधियों के हाथों की कठपुतली बनकर अपने ही राज्य को बर्बादी की और ले जा रहे है।
एण्टी ड्रग टास्क फोर्स - STF द्वारा देहरादून में पकड़ी गई इस साल की नशीले इंजेक्शन की सबसे बड़ी खेप
एण्टी ड्रग टास्क फोर्स के द्वारा नशे की अवैध तस्करी के विरू़द्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 18.03.2020 को तीन अभियुक्तगणों को नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप के साथ आशारोड़ी बैरियर से 1125 इन्जेक्शनो के साथ गिरफ्तार किया गया, जो अभी तक इस साल जनपद देहरादून में नशीले इंजेक्शनों की सबसे बड़ी बरामदगी है।
अभियुक्त उपरोक्त शातिराना तरीके से वाहन संख्या UK07 ta 6597 swift dzire पर छुपाकर सहारनपुर से देहरादून लेकर आ रहे थे । अभियुक्त के उक्त वाहन को भी NDPS Act की धारा के अंतर्गत कब्जे पुलिस किया गया।
पकडे गए युवक देहरादून के ही है जिन्होंने एक यू पी के युवक के साथ मिलकर कारोबार शुरू किया. अभियुक्त का विवरण--
1. अनिल ठाकुर पुत्र स्व अभिलाष निवासी 540/1 नैशविला रोड कोतवाली नगर देहरादून उम्र 45 वर्ष। बरामदगी 700 इंजेक्शन
2.सिद्धार्थ मैठाणी पुत्र ओम प्रकाश निवासी 181 ओल्ड डालनवाला देहरादून उम्र 24 वर्ष बरामदगी 190 इंजेक्शन
3. केवल चौहान पुत्र गोकुल सिंह निवासी 180 डोभालवाला कोतवाली नगर देहरादून बरामदगी 185 इंजेक्शन
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया की तस्करी में काफी मुनाफा होने के कारण वह सहारनपुर से रहमान नाम के व्यक्ति से 100 रु का इंजेक्शन खरीद कर 400-500 रु में देहरादून में बेचते है।
.png)

एक टिप्पणी भेजें