Halloween party ideas 2015






नकरोंदा विष्णुपुरम लेन नं - 3 में हर्रावाला नकरोंदा मार्ग पर दि - 18/03/2020 को दिन दहाड़े आम व लीची के बगीचे में अवैध रूप से कई हरे भरे पेड काटे गए।  स्थानीय लोगों ने जब जानकारी चाही तो ये लोग 8-10 मजदूरों सहित कटे हुए पेड़ों को छोड़कर भागे।

इस बगीचे में पूर्व में भी कई बार पेड काटे जाते रहे हैं जिसकी शिकायत वन विभाग लच्छीवाला से लिखित रूप में और दूरभाष द्वारा भी की गई लेकिन हर बार विभाग ने आंखें मूंद ली इसका परिणाम यह है कि माफिया  बीते कुछ समय में ही दर्जनों पेड काट चुका है। कभी सफाई करने की आड में जेसीबी से पेड गिराए जाते हैं तो कभी पेड़ों के नीचे झाडियों को इकट्ठा कर आग लगा कर पेड़ों का सफाया किया जा रहा है और फिर रात में कटे हुए पेड ठिकाने लगाए जा रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि  माफियाओं का दुस्साहस इतना बढ गया है कि वो अपने साथ के किसी व्यक्ति को वन विभाग का कर्मचारी बताकर मौके पर भेज देते हैं और वह व्यक्ति विभाग से अनुमति मिलने की बात कहकर लोगों को गुमराह कर के पेड़ों पर आरी चलवाता है और अपनी ऊंची पहुंच का रौब दिखाता है।

सवाल यह है कि  अगर विभाग वाकई अनुमति दे रहा है तो  विभाग के इस रवैये से निराशाजनक लगता है और अगर नही तो फिर उदासीन क्यों  है?  विभाग के इस रवैये से लगता है कि इनकी मिलीभगत इसमें है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.