एक दर्दनाक घटना में मिस उत्तराखंड रह चुकी स्वाति चौहान की मृत्यु हो गयी. कालसी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम जैन्दौ में शादी का जश्न उस वक़्त मातम में तब्दील हो गया, जब कल रात एक भीषण सड़क हादस हो गया. इस हादसे में 03 लोगों को अपनी गंवानी पड़ी। इसी हादसे में उभरती मॉडल कलाकार उत्तराखंड की मिस उत्तराखंड, में रनर अप रह चुकी स्वाति चौहान की भी मृत्यु हो गयी.
देर रात 6 लोग गाँव में हो रही शादी के दौरान घूमने के लिए घर से कुछ ही दूर निकले थे की अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें मौके पर ही तीन लोगो की मौत हो गई
मृत व्यक्तियों में स्वाति चौहान ग्राम जैन्दौ ,रूचि निवासी कांदोई और शुभम निवासी ग्राम जैन्दौ थे ,जबकि घायल व्यक्तियों को विकासनगर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
घायल व्यक्ति फिलहाल खतरे से बाहर है
.png)
एक टिप्पणी भेजें