देहरादून :
उत्तराखंड में 30 सैंपल की रिपोर्ट सरकार को प्राप्त हुई है जिसमें से 29 सैंपल नेगटिव जबकि एक रिपोर्ट COVID-19 -पॉजिटिव आयी है। इस प्रकार उत्तराखंड में कोरोना मरीज़ों की संख्या 05 हो गयी है। 25 वर्षीय कोटद्वार निवासी ,यह युवक 20 फरवरी 13 मार्च से स्पेन की यात्रा पर था. संदिग्ध लक्षणों के आधार पर इसे 16 मार्च को बेस चिकित्सालय, कोटद्वार के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था।
राज्य नियंत्रण कक्ष अनुसार सभी जनपदों में कोविड -19 के कंट्रोल रूम सुचारु रूप से कार्य कर रहे है.
स्वास्थ्य महानिदेशक ने लोगों को अपने घरों में हिदायत दी है. गले में खराश , खांसी,सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत हेल्पलाइन न- 104 अथवा कण्ट्रोल नंबर 0135 -2609500 पर सूचित करें।
इसके अतिरिक्त 04 आईएफएस प्रशिक्षु की रिपोर्ट में से एक की रिपोर्ट पुनः टेस्ट कराने पर नेगेटिव आयी है. अब पुनः 14 दिन तक इन्हे आइसोलेशन में रखा जायेगा.
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की और से और से राज्य में कोरोना वायरस के जांच के लिए RT पीसीआर मशीन हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग को दान दी गयी है। इससे संक्रमण की जांच में तेजी आएगी।
अपर सचिव एवं मिशन निदेशक एन एच एम् ने बताया कि विभाग द्वारा 10 बेड ICU वेंटिलेटर सहित महात्मा गाँधी अस्पताल में उपलब्ध कराये जा रहे है. १५ और वेंटीलेटर की आपूर्ति की जा रही है।
विभाग को ३ लाख ट्रिपल लेयर मास्क ,४० हज़ार एन -95 मास्क , ३५० इंफ्रारेड थर्मामीटर , १००० पीईपी किट ,40 हज़ार ग्लव्स , 1000 ICU किट हफ्ते तक उपलब्ध जाएगी।
उत्तराखंड में 30 सैंपल की रिपोर्ट सरकार को प्राप्त हुई है जिसमें से 29 सैंपल नेगटिव जबकि एक रिपोर्ट COVID-19 -पॉजिटिव आयी है। इस प्रकार उत्तराखंड में कोरोना मरीज़ों की संख्या 05 हो गयी है। 25 वर्षीय कोटद्वार निवासी ,यह युवक 20 फरवरी 13 मार्च से स्पेन की यात्रा पर था. संदिग्ध लक्षणों के आधार पर इसे 16 मार्च को बेस चिकित्सालय, कोटद्वार के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था।
राज्य नियंत्रण कक्ष अनुसार सभी जनपदों में कोविड -19 के कंट्रोल रूम सुचारु रूप से कार्य कर रहे है.
स्वास्थ्य महानिदेशक ने लोगों को अपने घरों में हिदायत दी है. गले में खराश , खांसी,सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत हेल्पलाइन न- 104 अथवा कण्ट्रोल नंबर 0135 -2609500 पर सूचित करें।
इसके अतिरिक्त 04 आईएफएस प्रशिक्षु की रिपोर्ट में से एक की रिपोर्ट पुनः टेस्ट कराने पर नेगेटिव आयी है. अब पुनः 14 दिन तक इन्हे आइसोलेशन में रखा जायेगा.
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की और से और से राज्य में कोरोना वायरस के जांच के लिए RT पीसीआर मशीन हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग को दान दी गयी है। इससे संक्रमण की जांच में तेजी आएगी।
अपर सचिव एवं मिशन निदेशक एन एच एम् ने बताया कि विभाग द्वारा 10 बेड ICU वेंटिलेटर सहित महात्मा गाँधी अस्पताल में उपलब्ध कराये जा रहे है. १५ और वेंटीलेटर की आपूर्ति की जा रही है।
विभाग को ३ लाख ट्रिपल लेयर मास्क ,४० हज़ार एन -95 मास्क , ३५० इंफ्रारेड थर्मामीटर , १००० पीईपी किट ,40 हज़ार ग्लव्स , 1000 ICU किट हफ्ते तक उपलब्ध जाएगी।
.png)

एक टिप्पणी भेजें