द बुकनर्डस संस्था ने 'वैलेंटाइन डे' के अवसर पर औरिक रेस्ट्रॉन्ट एवं
रूफटॉप कैफ़े में समारोह का आयोजन किया जिसमें किताब प्रेमियों ने भाग
लिया । समारोह में रोमांस किताबों पर चर्चा हुई जिनमें एलिफ शफक की 'द
फोर्टी रूल्स ऑफ़ लव '
विक्रांत खन्ना की 'द गर्ल हु
डिसपीरेड' , 'द पोएट्री ऑफ़ पाब्लो नेरुदा ', एरिक सेगल की लव स्टोरी
,विश्व नाथ की मिर्ज़ा ग़ालिब , सिलेक्टेड पोयम्स : गुलज़ार , ईरा
त्रिवेदी और सचिन भाटिया की ' द देसी गाइड टू डेटिंग' और प्रज्वल
हेगड़े की ' व्हाट इस गुड अबाउट फॉलिंग ' शामिल रहीं
जसलीन कौर,अनन्या धवन,निधि आनंद,खुशबू रीता गोयल और सूरज कुमार ने चर्चा में अपनी टिप्पणियों से चार चाँद लगाए
विक्रांत
खन्ना की 'द गर्ल हु डिसपीरेड' के बारे में बताते हुए खुशबू ने बताया
की लेखक ने कहानी में रोमांच और रोमांस का अच्छा मिश्रण किया है
पेंगुइन इंडिया और हार्पर कॉलिंस इंडिया कार्यक्रम के पब्लिशिंग पार्टनर रहे
प्रसिद्द शायर अम्बर खरबंदा ने सभी पाठकों को मिर्ज़ा ग़ालिब के कुछ बेमिसाल शेर सुनाये
नेहा राज जो की द बुकनर्डस संस्था की सह संस्थापक हैं ने सभी वक्ताओं को सम्मानित किया
कार्यक्रम में पाठकों ने पूरे जोश से भाग लेते हुए किताबें पढ़ने को बढ़ावा देने का प्रण लिया ।
कार्यक्रम में डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस श्री अशोक कुमार भी उपस्थित रहे ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें