देहरादून
आज प्रातः करीब 4.30 बजे सिटी कन्ट्रोल द्वारा सूचना दी गयी कि बसन्त विहार शहीद द्वार सेठी मार्केट के पास मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्ति गम्भीर अवस्था में घायल पडे है।
सूचना पर तत्काल रात्रिधिकारी व चीता कर्मगण मौके पर पहुंचकर गम्भीर रुप से घायल वाहन सवार दोनो व्यक्तियों को 108 के माध्यम से उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया ,जहाँ पर चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया ।
दुर्घटना के सन्दर्भ में थानाध्यक्ष बसन्त विहार व अन्य पुलिस बल द्वारा घटनास्थल पर व मृतक के निवास स्थान पण्डितवाडी पर जाकर जाँच पडताल की गयी तो मालूमात हुआ कि मृतक रितेश सिंह वर्तमान में SGRR PG कालेज में B.SC एग्रीकल्चर का छात्र था, जिसका दिनांक 13.02.2020 को जन्मदिन था । जिसके जन्मदिन की पार्टी पर उसका रिश्तेदार (चचेरा भाई) मृतक ऋषब कुंवर जोकि THDC इंजिनियरिंग कालेज बी पुरम में इंजिनियरिंग का छात्र था व रिश्तेदार (चचेरा भाई) मिलन कुंवर जो कि हरिद्वार से उसके आवास पण्डितवाडी पर जन्मदिन की पार्टी में आये थे ।
रात्रि में पार्टी के उपरान्त मिलन कुँवर कमरे पर ही सो गया । मोटर साईकिल लेकर प्रातः के समय ऋषब व रितेश निकल गये ।
पुलिस द्वारा फोन कर मिलन कुंवर को जानकारी देने पर दुर्घटना के सन्दर्भ में जानकारी हुयी । जिसके द्वारा मौके पर आकर मोटरसाईकिल व अन्य सामान की शिनाख्त की गयी. दुर्घटना स्थल के आस पास लगे CCTV कैमरे को चैक किया गया तो दिनांक 14.02.2020 की प्रातः वाहन संख्या UK07DD-8616 के चालक मृतक रितेश सिंह बडवाल पुत्र राजेन्द्र सिंह बडवाल मूल पता- छिनका चमोली हाल पता- श्री एनक्लेव 12 बी पण्डितवाडी थाना कैण्ट देहरादून व मृतक ऋषव पुत्र रघुवीर कुंवर निवासी- छिनका चमोली हाल पता-THDC इंजिनियरिंग कालेज बी पुरम नई टिहरी मोटर साईकिल पर तेजी से आते हुये दिखायी दिये ,संतुलन बिगङने पर चालक का वाहन बिजली के पोल से जोर से टकराने के कारण मोटरसाईकिल का हैण्डल टूट गया । चालक व पीछे बैठा व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल होकर मौके पर गिर गये जिन्हे दून अस्पताल जाने पर चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया ।
नाम पता मृतक
1. मृतक रितेश सिंह बडवाल पुत्र राजेन्द्र सिंह बडवाल मूल पता- छिनका चमोली हाल पता- श्री एनक्लेव 12 बी पण्डितवाडी थाना कैण्ट देहरादून उम्र 18 वर्ष
2. ऋषव पुत्र रघुवीर कुंवर निवासी- छिनका चमोली हाल पता-THDC इंजिनियरिंग कालेज बी पुरम नई टिहरी उम्र 19 वर्ष
आज प्रातः करीब 4.30 बजे सिटी कन्ट्रोल द्वारा सूचना दी गयी कि बसन्त विहार शहीद द्वार सेठी मार्केट के पास मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्ति गम्भीर अवस्था में घायल पडे है।
सूचना पर तत्काल रात्रिधिकारी व चीता कर्मगण मौके पर पहुंचकर गम्भीर रुप से घायल वाहन सवार दोनो व्यक्तियों को 108 के माध्यम से उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया ,जहाँ पर चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया ।
दुर्घटना के सन्दर्भ में थानाध्यक्ष बसन्त विहार व अन्य पुलिस बल द्वारा घटनास्थल पर व मृतक के निवास स्थान पण्डितवाडी पर जाकर जाँच पडताल की गयी तो मालूमात हुआ कि मृतक रितेश सिंह वर्तमान में SGRR PG कालेज में B.SC एग्रीकल्चर का छात्र था, जिसका दिनांक 13.02.2020 को जन्मदिन था । जिसके जन्मदिन की पार्टी पर उसका रिश्तेदार (चचेरा भाई) मृतक ऋषब कुंवर जोकि THDC इंजिनियरिंग कालेज बी पुरम में इंजिनियरिंग का छात्र था व रिश्तेदार (चचेरा भाई) मिलन कुंवर जो कि हरिद्वार से उसके आवास पण्डितवाडी पर जन्मदिन की पार्टी में आये थे ।
रात्रि में पार्टी के उपरान्त मिलन कुँवर कमरे पर ही सो गया । मोटर साईकिल लेकर प्रातः के समय ऋषब व रितेश निकल गये ।
पुलिस द्वारा फोन कर मिलन कुंवर को जानकारी देने पर दुर्घटना के सन्दर्भ में जानकारी हुयी । जिसके द्वारा मौके पर आकर मोटरसाईकिल व अन्य सामान की शिनाख्त की गयी. दुर्घटना स्थल के आस पास लगे CCTV कैमरे को चैक किया गया तो दिनांक 14.02.2020 की प्रातः वाहन संख्या UK07DD-8616 के चालक मृतक रितेश सिंह बडवाल पुत्र राजेन्द्र सिंह बडवाल मूल पता- छिनका चमोली हाल पता- श्री एनक्लेव 12 बी पण्डितवाडी थाना कैण्ट देहरादून व मृतक ऋषव पुत्र रघुवीर कुंवर निवासी- छिनका चमोली हाल पता-THDC इंजिनियरिंग कालेज बी पुरम नई टिहरी मोटर साईकिल पर तेजी से आते हुये दिखायी दिये ,संतुलन बिगङने पर चालक का वाहन बिजली के पोल से जोर से टकराने के कारण मोटरसाईकिल का हैण्डल टूट गया । चालक व पीछे बैठा व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल होकर मौके पर गिर गये जिन्हे दून अस्पताल जाने पर चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया ।
नाम पता मृतक
1. मृतक रितेश सिंह बडवाल पुत्र राजेन्द्र सिंह बडवाल मूल पता- छिनका चमोली हाल पता- श्री एनक्लेव 12 बी पण्डितवाडी थाना कैण्ट देहरादून उम्र 18 वर्ष
2. ऋषव पुत्र रघुवीर कुंवर निवासी- छिनका चमोली हाल पता-THDC इंजिनियरिंग कालेज बी पुरम नई टिहरी उम्र 19 वर्ष
.png)
एक टिप्पणी भेजें