Halloween party ideas 2015

महाशिवरात्रि के पर्व को पूरे विश्व में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है.  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  महाशिवरात्रि के पर्व की बधाई दी है.


महाशिवरात्रि का दुर्लभ संयोग कई वर्षों पश्चात पद रहा है. जलाभिषेक का समय दोपहर १२ बजे से माना गया है.
शिवजी को बेलपत्री ,धतूरे, और सफ़ेद पुष्प अत्यंत प्रिय है. जल के अतिरिक्त दही, घी ,कच्चा दूध, शहद , से भी  भगवान् शिव का अभिषेक मान्य है. फल के रूप में बेर को चढ़ाना  शुभ माना जाता है.

शिवरात्रि के पावन अवसर पर  मंदिरों और शिवालयों में  भक्तों की  भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गयी है.

पंचाक्षर मन्त्र "ओम नमः  शिवाय "   का जाप सर्वोत्तम  माना जाता है. 

 मनोवांछित फल पाने के लिए शिवजी के इस मंत्र का जाप करें:
नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय| नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥
मंदाकिनी सलिल चंदन चर्चिताय नंदीश्वर प्रमथनाथ महेश्वराय| मंदारपुष्प बहुपुष्प सुपूजिताय तस्मे म काराय नम: शिवाय:॥
शिवाय गौरी वदनाब्जवृंद सूर्याय दक्षाध्वरनाशकाय| श्री नीलकंठाय वृषभद्धजाय तस्मै शि काराय नम: शिवाय:॥
अवन्तिकायां विहितावतारं मुक्तिप्रदानाय च सज्जनानाम्। अकालमृत्यो: परिरक्षणार्थं वन्दे महाकालमहासुरेशम्।।


स्वास्थ्य प्राप्ति के लिए शिवजी के मंत्र इस मंत्र का जाप करना चाहिए:

सौराष्ट्रदेशे विशदेऽतिरम्ये ज्योतिर्मयं चन्द्रकलावतंसम्। भक्तिप्रदानाय कृपावतीर्णं तं सोमनाथं शरणं प्रपद्ये ।।
कावेरिकानर्मदयो: पवित्रे समागमे सज्जनतारणाय। सदैव मान्धातृपुरे वसन्तमोंकारमीशं शिवमेकमीडे।।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.