Halloween party ideas 2015

डोईवाला :


 लगभग 25 अफसर और मात्र दो शिकायतों के बीच आज डोईवाला तहसील दिवस सिमट कर  रह गया. बड़ी बात जबकि यह भी है कि आज उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और नगरपालिका  अधिशासी  अधिकारी एक ही स्थान पर रहे. फिर भी जनता ने तहसील का रुख नहीं किया।  दो शिकायतों में  से एक शिकायत सभासद लक्ष्मी कौशल ने दी, कि उनके वार्ड में बिजली के खम्बे  नहीं लग पाए है. जबकि  दूसरी शिकायत  ठगी के मामले को  लेकर थी.   केशवपुरी बस्ती में रहनेवाली महिलाओं द्वारा बस्ती में ही रहनेवाली एक महिला रश्मिता जैन पर  केस दर्ज़ कराया , जिसने काम करने के बहाने अलग अलग तरीके इख्तियार करते हुए प्रार्थी गैन महिलाओं से रूपये लिए  और  बदले में चेक दिए जो बाउंस भी हो गए. यही नहीं  उसने दो विभिन्न समूहों से भी पैसा  उधार लिया और  वापिस नहीं किया.

तहसील दिवस  जिस भवन में आयोजित था उसी के बाहर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां धरने पर जमी रही. उन्हें उठाने और समझाने की भरसक कोशिश की गयी, समझाया भी गया. परन्तु तफ्सील दिवस का समय समाप्त होने तक वे वहीँ जमी रही. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने  नगरपालिका  द्वारा कराये गए सर्वे में भ्र्ष्टाचार की बात कहते हुए बताया कि  उन्हें सर्वे के बदले  भुगतान या तो हुआ नहीं या  नहीं के बराबर हुआ है.

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.