Halloween party ideas 2015



आज बाल विकास परियोजना शहर के तहत सेक्टर दीपनगर और चुनाभट्टा में पोषण अभियान और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत विभिन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमे पोषण मेले के तहत बुलाये गए बुजुर्ग अतिथियों के द्वारा लाभार्थीओ को सही खान पान  के बारे में जानकारी दी गयी. पूर्व प्रधान गुलचरण लाल मल्होत्रा जी के द्वारा बताया गया कि  किसी को भी मैदे से बने व्यंजों  को नहीं खाना  चाहिए, उन्होंने बताया की उन्होंने अभी तक  मैगी का स्वाद नहीं लिया, क्यूंकि वह मैदे से बनी  होती है, उनके हिंसाब से आज की पीढ़ी  के लोगों की ज़िन्दगी आधी से भी कम  हो गयी है, जिसका कारण कही हद तक मैदे से बने व्यंजों  का नियमित रूप से सेवन करना है.
    कार्यक्रम में हेल्थी बेबी शो भी करवाया गया, जिसमे जन्म से लेकर ३ वर्ष तक के बच्चों को शामिल किया गया था, जिन लोगों के द्वारा अपने  बच्चों का नियमित टीकाकरण, माँ का दूध, और पौष्टिक आहार खिलाते उन्हीं के बच्चें इस हेल्थी बेबी शो के विजेता बने जिसमे, अमीर आज़ाद, आयन, आराध्या, भावना, और हुमैद विजेता रहे. उसके आलावा कार्यक्रम में कुल १० नवजन्मी  बालिकाओं को वैष्णवी किट दी गयी. ,
       और गर्भवती माताओं की गोदभराई कर उन्हें नियमित रूप से कैल्सियम एवं आयरन के सेवन की सलाह दी गयी. बाल विकास परियोजना अधिकारी क्षमा बहुगुणा द्वारा लाभार्थिओं को विभाग की नंदा गौरा योजना व प्रधान मंत्री मातृ  वंदना योजना के बारे में जानकारी दी गयी. महिला शक्ति केंद्र की महिला कल्याण अधिकारी सरोज ध्यानी के द्वारा  राष्ट्रीय महिला हेल्पलाइन नंबर 181, वन स्टॉप सेण्टर, वीरांगना तीलू रौतेली कामकाजी महिला छात्रावास, शी बॉक्स आदि के बारे में जानकारी दी गयी.
         दोनों सेक्टरों की आंगनवाड़ी द्वारा विभिन स्थानीय व्यंजन बनाकर लाये गए थे जिसके पोषक तत्वों के बारे में महिलाओं एवं किशोरिओं को जानकारी सुपरवाइज़र बीना  असवाल और दिशा शर्मा द्वारा दी गयी.
कार्यक्रम में अंजना मल्होत्रा, जय कुमार त्यागी, रमेश चंद्र शर्मा, सुभाष शर्मा, व क्षेत्र की आगनवादियाँ  उपस्थित रही.

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.