Halloween party ideas 2015



देहरादून :


 रैमकी कंपनी और नगर निगम अब निस्तारण केन्द्र में पावर प्लांट लगाने की तैयारी में है जिसका विरोध ग्रामीणो ने अभी से शुरू कर दिया है ग्रामीणो का कहना है कि अगर कूड़े से पावर बनानी शुरू कर दी गयी तो क्षेत्र में गंभीर बीमारियां फैलेगी और कई तरह की हानिकारक गैसें उत्पन्न होगी प्लांट के आसपास के गांवो में  मीथेन, कॉर्बन डाईऑक्साइड, नाइट्रोजन, अमोनिया, सल्फर, एसीटोन, विनायल क्लोराइड जैसी उत्पन्न होगी जिससे मानव जीवन खतरे में पड़ जाऐगा साथ ही मीथेन गैस से क्षेत्र में आग लगनी शुरू हो जायेगी और नवजात बच्चों के जीवन पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा बच्चे इन गैसो से अपंग पैदा होंगे हालात अब के बजाय ज्यादा ही भयावह हो जाएंगे क्षेत्र का पर्यावरण संतुलन पूर्णतया बिगड़ जाऐगा और ऐसी स्तिथि में क्षेत्रवासियों के पास दो ही रास्ते बचेंगे या तो पलायन या असमय मौत इन सब गंभीर समस्याओ को जानते हुए भी शासन प्रशासन आंखे मूंदे है पाँच महीने से अधिक का समय हो गया है प्लांट पर्यावरण प्रदूषण विभाग की बिना एन ओ सी के चल रहा है पर्यावरण प्रदूषण विभाग का भी मानना है कि प्लांट सही काम नही कर रहा है और जिस स्थान पर प्लांट लगाया गया है वो स्थान कूड़ा निस्तारण केन्द्र के लिऐ उपयुक्त नही है फ़िर भी सरकार की शह पर मानको को ताक पर रखकर प्लांट का संचालन किया जा रहा है ऐसे में ग्रामीणो ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार जानबूझ कर लोगों को मौत के घाट उतारना चाह रही है ग्रामीणो ने चेतावनी दी है कि अगर प्लांट जल्द ही अन्यत्र शिफ्ट नही होता है तो सरकार गंभीर परिणाम भुगतने के लिऐ तैयार रहे साथ ही कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति का जीवन प्लांट से प्रभावित होता है तो प्लांट से संबंधित सभी विभागो और सरकार पर मुकदमे दर्ज करवाए जाएंगे धरना प्रदर्शन में आज नीलम थापा आशा रावत रुकमणी सजवाण रेखा भट्ट सुलोचना रावत रेवा देवी जुयाल नीमा जोशी सुमित्रा सती लक्ष्मी बुटोला सीता देवी प्रेम सिंह नेगी सुधीर रावत राशिद पहलवान राजेश शर्मा एम एस कटारिया संदीप भंडारी रविकांत सिंघल रजनीश काम्बोज मिट्ठन लाल सतपाल धानिया साहिल खान मोनू आहना रावत बीना बमराडा दीपा जोशी नीति पँवार सौबत सजवाण शशि कुमार मनीष झा आदि शामिल रहे

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.