Halloween party ideas 2015

थत्यूड़ :



आज जौनपुर विकास खण्ड मुख्यालय थत्यूड़ मे निर्वमान मण्डल अध्यक्ष  बिरेन्द्र सिहँ राणा का नवनिर्वाचित भाजपा जिला उपाध्यक्ष टिहरी गढ़वाल बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओ ,व्यापारियों  ,तथा टेक्सी यूनियन  थत्यूड़ द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर  मण्डल अध्यक्ष हीरामणी गौड़ निर्वमान प्रधान ,महामंत्री पृथ्वी सिह रावत ,सूरज  बिष्ट ,टेक्सी यूनियन अध्यक्ष मेहबान बिष्ट,महाबीर सजवाण   ,अकवीर पंवार ,बलवीर परमार ,विजय गौड ,रघुवीर रावत विपुल रागड ,राकेश सजवाण रविद्र बगारी ,सत्ये सिंह रावत आदि शामिल  रहे।

सभी लोगो ने राणा  को जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने पर भारतीय  जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया गया।

साथ ही नवनिर्वाचित जिला उपाध्यक्ष  विरेद्र सिहँ राणा  ने कहाँ कि भाजपा की केन्द्र एव राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओ को जन जन तक पहुचाने की कोशिश करेगे और भाजपा संगठन को मजबूत  करेगे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.