नई दिल्ली:
मुख्यमंत्री
श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नई दिल्ली स्थित अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर
में स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा आयोजित “देवभूमिः चिकित्सा
सेवा के सात वर्ष” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि यह मिशन लगातार सात वर्ष से उत्तराखण्ड के विषम भौगोलिक परिस्थिति में स्थित केदारनाथ, बदीरनाथ यमुनोत्री तथा अन्य दूरस्थ जगहो में अपनी चिकित्सा सेवाऐं उपलब्ध करा रहा है, जोकि अतुल्यनीय है।
स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसायटी, उत्तराखंड के तत्वावधान में दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित भीम सभागार, डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केन्द्र में सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
आयोजित कार्यक्रम में निदेशक एम्स पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि एम्स संस्थान स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित दूरस्थ क्षेत्रों में नियमित मासिक शिविरों के माध्यम से मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि
तीन साल पहले राज्य में डॉक्टरों की संख्या 1087 थी वह अब बढकर 2100 हो गयी
है। टेलीरेडियोलॉजी/टेलीमेडिसिन सुविधा शुरू की गयी है। उत्तराखण्ड चमोली
जिले में स्थित घेसगॉव को नई दिल्ली स्थित अपोलो हॉस्पिटल से जोडा गया है।
उन्होने कहा कि चिकित्सकों के लिये निःशुल्क हॉस्टल एवं यात्रा सुविधा
उपलब्ध करायी जायेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि देहरादून से गौचर तक हैली
सेवा प्रारंभ की गई है। अब देहरादून से गौचर 40 मिनट तक पहुॅचा जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मिशन द्वारा स्वर्गीय डा0 नित्यानन्द जी का सपना पूर्ण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस अवसर पर पुस्तक “देवभूमिः चिकित्सा सेवा के सात वर्ष” का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वामी विवेकानन्ंद हेल्थ मिशन में सराहनीय योगदान के लिये एम्स. ऋषिकेश को पुरस्कृत किया।
ज्ञातव्य है कि स्वामी विवेकानन्द हेल्थ मिशन सोसाइटी की स्थापना का उद्देश्य उत्तराखण्ड राज्य के चारों धाम में आनेवाले तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय निवासियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। वर्ष 2012 में प्रथम केन्द्र धर्मावाला, देहरादून में स्थापित किया गया है। तत्पश्चात् गंगोत्री धाम मार्ग में स्थित मनेरी, केदारनाथ धाम मार्ग में स्थित नारायण कोटी, यमुनोत्री धाम मार्ग में स्थित बड़कोटी एवं बदरीनाथ धाम मार्ग में स्थित पीपलकोटी में क्रमानुसार स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ हॉस्पिटल आरंभ हुए है। इन केन्द्रों के माध्यम से वहॉं के निवासियों एवं तीर्थयात्रियों को आधुनिक चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। इसी कड़ी में मिशन द्वारा वर्ष 2019 में बदरीनाथ धाम एवं केदारनाथ धाम में स्वामी विवेकानंद सेवार्थ हॉस्पिटलों की स्थापना की गई है।
कार्यक्रम में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 हर्ष वर्धन, उत्तराखण्ड की राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्या, परमपूज्य श्री विजय कोशल महाराज, परमपूज्य माता मंगलाजी सह-सरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ डॉ0 कृष्ण गोपाल, सह-सरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्री सुरेश सोनी आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर सोसायटी के 'देवभूमि चिकित्सा सेवा के 7 वर्ष ' कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसायटी उत्तराखंड द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में संचालित गतिविधियों में सतत व उल्लेखनीय सहयोग के लिए एम्स ऋषिकेश के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी के साथ ही संस्थान की टीम को सम्मानित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और आरएसएस के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने संयुक्तरूप से एम्स निदेशक व चिकित्सकों को प्रशस्तिपत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया । सम्मान प्राप्त करने वाले चिकित्सकों में एम्स ऋषिकेश के प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह, प्रो. संजीव मित्तल, डॉ. मधुर उनियाल, डॉ. विनोद, डॉ. अनुपमा बहादुर, डॉ. रविकांत, डॉ. अंकित अग्रवाल, डॉ. पंकज शर्मा, डॉ.मोहित तायल, डॉ. सन्तोष कुमार, डॉ. वरूण कुमार, डॉ उदित चौहान, एम्स के पीआरओ हरीश थपलियाल सहित टीम में कई अन्य चिकित्सक शामिल हैं।
समारोह में सोसायटी द्वारा
उत्तराखंड के देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग व अल्मोड़ा जिलों में संचालित अस्पतालों में सेवाएं देने वाले अतिथि चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी, भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवप्रकाश, स्वामी विजय कौशल, सोसायटी के अध्यक्ष एसके वर्मा, सचिव डा. अनुज सिंघल आदि मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें