Halloween party ideas 2015

 देहरादून;


आज उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में  13 बिंदु  प्रस्ताव  रखे गए जिनमें से 12 प्रस्तावों पर  कैबिनेट की  मुहर लगी, वह प्रस्ताव इस प्रकार हैं 
  1.  कैबिनेट की सब कमेटी बनाई गयी।
  2. वित्तीय वर्ष 2020 – 21 के आम बजट  पर कैबिनेट ने लगाई मुहर
  3. 53 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट रखा गया आम बजट है
  4. 10 प्रतिशत से ज्यादा बढाया गया आम बजट
  5. राज्यपाल के अभिभाषण पर भी लगी मुहर
  6. जलनिगम और संस्थान के एकिकरण के लिए बनी कैबिनेट की सब कमेटी
  7. नर्सो की सीधी भर्ती के 1091 पदों भरने को मंजूरी
  8. उत्तराखंड चिकित्सा विभाग में ऑक्यूपेशनल थैरपी के लिए नियमावली बनी
  9. राज्य योजना आयोग में बढ़ाये गए पद
  10. 130 पद हुए स्वीकृत,पहले 101 पद थे स्वीकृत
  11. उत्तराखंड राज्य नदीय तटीय विकास प्राधिकरण को किया गया समाप्त
  12. परिवहन विभाग के ढांचे में 116 और पदों को मिली मंजूरी
  13. नगर निगम हरिद्वार के 3522 वर्ग मीटर लेहू पटेल की भूमि को किया गया आवसीय
  14. गैरसैण विकास परिषद के अध्यक्ष अब विधानसभा अध्यक्ष की जगह आवास विकास मंत्री होंगे अध्यक्ष
  15. ब्रिडकूल में 2 पदों पर प्रतिनियुक्ति पर आए 2 लोगो को मर्ज करने का फैसला
  16. आबकारी नीति को मिली मंजूरी
  17. लाटरी के माध्यम से आवंटित होने शराब की दुकानें
  18. उत्तराखंड में शराब के दाम होने कम
  19. यूपी के बराबर या यूपी से कम दामों पर उत्तराखंड में मिलेगी शराब
  20. बार का लाइसेंस डीएम दे सकेंगे,3 साल के लिए बार का मिलेगा लाइसेंस

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.