Halloween party ideas 2015




  • मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल  एवं मुख्य कार्याधिकारी हुए शामिल।
  • श्री नृसिंह मंदिर के कलश को सुसज्जित कर भब्य बनाया जा रहा है।


जोशीमठ:


श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में  आज 15 जनवरी मकर संक्रान्ति के पावन अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना की गयी । प्रात: 9.30 बजे से श्री नृसिंह मंदिर परिसर में सुन्दर कांड का पाठ आयोजित किया गया। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने स्वयं हारमोनियम की स्वर लहरियों के साथ सुंदर कांड का वाचन किया। इस अवसर पर आदि शक्ति दुर्गा, भगवान बद्रीविशाल, भगवान केदारनाथ, श्री नृसिंह देव, श्री बजरंग बली हनुमान जी, श्री घंटाकर्ण जी महाराज सहित देवी- देवताओं का आवह्वान कर  सबके सुख-समृद्धि की कामना की गयी।  तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।शायंकाल 3 बजे कार्यक्रम का समापन हुआ।
 सुंदर कांड में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल,मुख्य कार्याधिकारी बी.डी. सिंह, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल,   अपर धर्माधिकारी सत्य प्रसाद चमोला, सहायक अभियंता विपिन तिवारी, सहायक मंदिर अधिकारी राजैन्द्र चौहान, देवपुजाई समिति के उपाध्यक्ष आदित्य भूषण सती, भगवती प्रसाद नंबूदरी, पुजारी सुशील डिमरी, नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरवाण, राम प्रसाद थपलियाल सहित मंदिर समिति के अधिकारी-कर्मचारी श्रद्धालुगण, जन प्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग   शामिल हुए।इस अवसर पर श्री नृसिंह मंदिर के कलश को सुसज्जित  कर भब्यता प्रदान की गयी।


 श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में धार्मिक समारोह के समापन के पश्चात मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल,  अपर धर्माधिकारी सत्य प्रसाद चमोला ने पांडुकेश्वर पहुंचकर श्री योग-ध्यान बदरी मंदिर के दर्शन किये, इस दौरान मंदिर समिति अध्यक्ष ने  पंच बदरियों में एक  प्रसिद्ध श्री योग-ध्यान बदरी मंदिर ब्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
( जोशीमठ श्री नृसिंह मंदिर से प्राप्त जानकारी के अनुसार  मीडिया प्रभारी बीकेटीसी द्वारा प्रेषित)

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.