हरिद्वार;
शनिवार को ऑपरेशन स्माइल - 2 द्वारा अभय पुत्र राकेश कुमार उम्र- 08 वर्ष निवासी ज्वालापुर गली no -9 सुभाष नगर हरिद्वार जो पांवधोई ज्वालापुर रोते हुए घूमता हुआ मिला । वह अपने घर का रास्ता भूल गया था। उपरोक्त बालक से ऑपरेशन स्माइल टीम द्वितीय टिहरी गढ़वाल में नियुक्त का0 महेश व म0का0 किरन द्वारा प्यार से पूछने पर पता लगा, कि वह खेलते खेलते रास्ता भूल गया है व अपना पूरा पता मालूम नहीं है।
इस पर आस पास के स्कूल या किसी अन्य जगह के बारे में पूछा तो बालक ने JPSS public school का नाम बताया। इस आधार यह गूगल पर स्कूल सर्च किया व बच्चे को वहॉ लेकर गये तो उसके आगे बच्चे को रास्ता याद था बालक के बताए अनुसार घर पहुँचे। जहॉ बालक को उसकी माँ पिंकी देवी मिली ,जिनको बाद में उचित हिदायत देकर बालक को सुकुशल सुपुर्द किया गया परिवार द्वारा पुलिस प्रशंसा कर धन्यवाद किया गया।
शनिवार को ऑपरेशन स्माइल - 2 द्वारा अभय पुत्र राकेश कुमार उम्र- 08 वर्ष निवासी ज्वालापुर गली no -9 सुभाष नगर हरिद्वार जो पांवधोई ज्वालापुर रोते हुए घूमता हुआ मिला । वह अपने घर का रास्ता भूल गया था। उपरोक्त बालक से ऑपरेशन स्माइल टीम द्वितीय टिहरी गढ़वाल में नियुक्त का0 महेश व म0का0 किरन द्वारा प्यार से पूछने पर पता लगा, कि वह खेलते खेलते रास्ता भूल गया है व अपना पूरा पता मालूम नहीं है।
इस पर आस पास के स्कूल या किसी अन्य जगह के बारे में पूछा तो बालक ने JPSS public school का नाम बताया। इस आधार यह गूगल पर स्कूल सर्च किया व बच्चे को वहॉ लेकर गये तो उसके आगे बच्चे को रास्ता याद था बालक के बताए अनुसार घर पहुँचे। जहॉ बालक को उसकी माँ पिंकी देवी मिली ,जिनको बाद में उचित हिदायत देकर बालक को सुकुशल सुपुर्द किया गया परिवार द्वारा पुलिस प्रशंसा कर धन्यवाद किया गया।
एक टिप्पणी भेजें