Halloween party ideas 2015

धनौल्टी;
देवेंद्र बेलवाल

विकासखंड थत्यूड में उच्च शिक्षा मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत की अध्यक्षता में जनता दरबार बहुउद्देशीप  शिविर हुआ शुरू। जिसमें 103 शिकायतें दर्ज होने के बाद 36का निस्तारण का शेष् 15 दिनों में संबंधित विभाग को निस्तारण करने के निर्देश।
सोमवार को विकासखंड मुख्यालय छत्तीसगढ़ के भविष्य सभागार में आयोजित जनता दरबार शिविर बहुत  इस शिविर में मुख्य रूप से लोक निर्माण विभाग की शिकायतें सबसे अधिक आई । जिसमें जिला पंचायत सदस्य सनव्या बेलवाल ,पूर्व प्रमुख कुंवर सिंह पवार .ने  धनोल्टी मोरियाणा नागटिब्बा मोटर मार्ग विगत सालों से स्वीकृत न होने का मामला उठाया जिस पर मोटर मार्ग बनने से जौनपुर की जनता को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ाओ मिलेगा । जयप्रकाश ने थत्यूड सीएचसी से तक जगह-जगह  सड़क में गड्ढे होने आवगमन मैं परेशानी हो रही।  सुभाष लेकर ने आपदा प्रभावित गांव ग्राम परोडी में उरेडा द्वारा स्लोर लाइट लगाने की मांग रखी । विनोद राणा महिपाल सिंह रावत ने पीएमएसवाई के तहत थत्यूड अगयारा मोटर मार्ग में घटिया कार्य का मामला रखा।
वही वन विभाग मंसूरी के द्वारा धनोल्टी मोरियाना व मोरियाणा खाद पैदल हल्का  मार्ग में भारी खामियां के चलते जांच की मांग उठाई । जिस पर प्रभारी मंत्री ने सीडीओ को जांच करने के निर्देश दिए ।
इसके अलावा पेयजल ,विद्युत,शिक्षा,
स्वास्थ आदि विभात्रों की शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को 15 दिन के भीतर निस्तारण करने के निर्देश ।
दिए शिविर में क्षेत्र में त्यौहार होने के चलते लाभार्थी नाम मात्र पहुंचे जिसमें अधिकतर जनता धनौल्टी मसूरी मोटर मार्ग अवरुद्ध जाम होने के कारण नही पहुचे।
सकलाना क्षेत्र की जनता व अधिकारी बहुत बहुउद्देशीय शिविर में  ग्रामीण विकास समिति रानी चोरी द्वारा व्हील  चेयर व छड़ी आदि की प्रदर्शनी में कोई भी लाभार्थी नहीं पहुंचा
 शिविर में  कृषि विभाग , पशुपालन, स्वस्थ विभाग बाल विकास , उद्यान विभाग सहित कई विभागों के प्रदर्शनी लगाई गई । लेकिन लाभार्थी कम होने के कारण प्रदर्शनी का लाभ आम जनता को नहीं मिल पाया ।

इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि 15 दिनों में जनता दरबार की समीक्षा की जाएगी ,साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो काम आसानी से होते हैं उन्हें यथा शीघ्र किये जाए। उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी ।
इस मौके पर गढ़वाल मंडल विकास निगम के अध्यक्ष महावीर सिंह रागड, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रोरुला जिला विकास अधिकारी ,एसडीएम धनोल्टी रविंन्द्र जुवांटा, तहसीलदार नैनबाग जेएस राणा,विरेन्द्र राणा,मीरा सकलानी आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.