Halloween party ideas 2015


रुड़की:



पहली बार नगर निगम  रुड़की ने  अनूठी पहल की है। निगम कार्यालय के सामने "दानपात्र" मेयर गौरव गोयल  एवं नगर आयुक्त ने नगर को  समर्पित किया है । नगरवासी इस दानपात्र में वस्त्र दान, पुस्तक दान, औषधि दान, आदि कर सकते है। उन्होंने कहा है कि जो  वस्तु आपके पास अधिक है, उसे यहाँ छोड़ दे  और जो  ज़रूरत का है, यहाँ से ले जाये।

अनुपयोगी वस्तुएं जैसे:- घर में पुराने/नए पहनने, ओढ़ने, बिछाने के कपड़े, घर मे रखी किताबे, औषधि व अन्य सामान खिलौना, बर्तन एवं क्रॉकरी आदि जिसका आप प्रयोग नहीं कर रहे है वह नगर के ज़रूरतमंदों के काम आ जाये। नगर निगम का प्रयास है इस तरह के दानपात्र सभी 40 वार्डो में स्थापित किये जायें।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.