Halloween party ideas 2015

हल्द्वानी:



 आज हल्द्वानी में सर्राफा एवं  स्वर्णकार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह एवं श्री नवीन चंद्र वर्मा  संरक्षक एवं  प्रदेश अध्यक्ष प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तराखंड का अभिनंदन  समारोह ,एक निजी रैस्टोरेंट होटल क्लार्क ईन में सम्पन्न हुआ ।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी सीटी अमित श्रीवास्तव , राज्य कर अधिकारी श्री विनय ओझा  , नवीन चंद्र वर्मा  ने पद एवं  गोपनीयता की शपथ दिलाई एवम् नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से व्यापारियों  के उत्थान एवं  हितों के लिए संविधान का पालन करते हुए  कार्य करेंगे ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अमित श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि श्री विनय ओझा  एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नवीन चंद्र वर्मा  ने की ।
निर्वाचित पदाधिकारीयो में श्री हेम प्रकाश वर्मा  महामंत्री पद हेतु श्री यज्ञ प्रकाश वर्मा उपाध्यक्ष पद पर श्री चंद्र किशोर शर्मा  एवं श्री माणिक बाबर कोषाध्यक्ष पद हेतु श्री दिनेश वर्मा , सचिव पद पर श्री सज्जन वर्मा  एवं श्री मुकेश खण्डेलवाल    तथा संगठन मंत्री हेतु श्री राजू भोंसले एवं प्रचार मंत्री हेतु राजू पावड़े ने शपथ ली ।

संरक्षक श्री नवीन वर्मा , संरक्षक श्री राजेश अग्रवाल , श्री चमन लाल , श्री नरेश अग्रवाल  ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी एवं आशा व्यक्त  की सभी पदाधिकारी व्यापारियों के हितों के लिए कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन श्री विपिन गुप्ता  एवं श्री हर्षवर्धन पांडे  ने किया।
कार्यक्रम में श्री एन सी तिवारी , श्री इंदर लाल वर्मा  , जगदीश लाल वर्मा , श्री योगेश  शर्मा, श्री मनोज जयसवाल श्री रूपेंद्र नागर ,श्री संजय मराठा, श्री प्रमोद रस्तोगी, श्री राजू वर्मा कुमाऊं मंडल  महामंत्री ,श्री दिगंबर वर्मा  उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री अमित श्रीवास्तव  ने संगठन को अवश्य किया के संविधान का अनुपालन करते हुए व्यापारी हितों के लिए जो भी आवश्यक सहयोग होगा वह दिया जाएगा

विशिष्ट अतिथि श्री विजय प्रकाश ओझा  ने संगठन के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए व्यापारियों को  आश्वस्त किया की  जीएसटी के अनुपालन में  किसी प्रकार की भी  समस्या आने पर  और राज्य कर विभाग से संपर्क कर सकते हैं एवं अधिक से अधिक व्यापारियों को जीएसटी में पंजीकरण कराते हुए अपने व्यापार को सुचारू रूप से निर्भय होकर कार्य करते हुए उसके हित में अपना अधिक से अधिक योगदान दें ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.