Halloween party ideas 2015


डोईवाला:
जावेद हुसैन 


 मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में लगातार विकास कार्यों को गति मिल रही है, जिसके अंतर्गत शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास  किये जा रहे है।

                                न्याय पंचायत मारखमग्रांट के खैरी गांव में आज 3 करोड़ की पेयजल योजना का शिलान्यास किया गया। सूबे के मुख्यमंत्री अपनी विधान सभा को अलग विधानसभा बनाने में  लगातार प्रयास कर रहे हैं, जिसके अंतर्गत स्वास्थ, शिक्षा, व पेयजल जैसी बड़ी-बड़ी सौगातों को धरातल पर उतारा जा रहा है, जिसका उद्धरण डोईवाला में चल रही सिपेट, राष्ट्रीट विधि कॉलेज व सूर्यधार जैसी बड़ी योजनाओं को देखकर लगाया जा सकता है। ओर 15 से 20 हजार आबादी वाले खैरी इलाके में 3 करोड़ की पेय जल योजना को भी उन्ही का भाग मन जा रहा  है।
             लम्बे समय से ग्रामीण पेयजल की समस्या से जूझ रहे थे, वहीं आज  पेयजल टेंक का शिलान्यास होने से लोगों के चेहरे खिले हैं। इससे पहले गर्मियों का सीजन शुरू होते ही, लोगों के घरों में पानी आना बंद हो जाता था, जिसके लिए ग्रामीण लगातार नेताओं व सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे थे, मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आते ही उन्होंने पानी की समस्या दूर करने के लिए तुरंत 3 करोड़ की धनराशि जारी की, जिसका आज शिलान्यास हो गया है, ओर लगभग 2 माह के अंदर कार्य भी पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
                           इस मौके पर रविन्द्र सिंह, बलविंदर सिंह, परमजीत कौर, तारशिम सिंह, करतार सिंह, तरशेम सिंह राजा, रविन्द्र कौर, जसवंत कौर, रमनद्दीप कौर, तेजा सिंह, वार्ड सदस्य जसविंदर कोर, हरि सिंह, शनि कुमार आदि क्षेत्री जनप्रतिनि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.