Halloween party ideas 2015

10 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस  आज देश भर  में धूमधाम से मनाया जा रहा है। " मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनावी साक्षरता  ", इस वर्ष का  थीम है। यह विषय  चुनावी के दौरान अपनायी जानेवाली प्रक्रिया में मतदाता शिक्षा और नागरिकों के विश्वास के नवीकरण पर ध्यान केंद्रित  करेगा और वर्ष भर की गतिविधियों के लिए एक लक्ष्य भी तय करेगा ।





 सन ,2011 के बाद से यह दिवस  प्रत्येक वर्ष  25 जनवरी को मनाया जाता है। यह  देश भर में दस लाख से अधिक स्थानों पर मनाया जाता है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।


प्रधानमंत्री ने कहा, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बधाई। हमारी चुनाव प्रक्रिया को अधिक जीवंत एवं सहभागी बनाने की दिशा में भारतीय चुनाव आयोग के प्रयासों के लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। यह दिन हमें मतदाता जागरूकता बढ़ाने और मतदान की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है, जो हमारे लोकतंत्र को कहीं अधिक मजबूत बनाता है।”

धनौल्टी‌ तहसील मे आज  मतदाताओ‌ को शपथ दिलाई गई शपथ दिलाई गई तथा नए वोटरों को जोड़ा गया तथा फोटो पत्र वितरण किया गया जिसमें उप जिला अधिकारी धनौल्टी रविंद्र कुमार जुवाड  द्वारा मतस्थल धनौल्टी के बीएलओ को विनीता बेलवाल को निर्वाचन कार्य मे अच्छा कार्य करने हेतु प्रश् पत्र दिया  गया जिसमें तहसील दार‌ सिगरूप सिंह  उप निरीक्षक बीएसएस आसवाल मेहरा सिह नेगी  जिसमे सोवन कठैत सुरेश बेलवाल देबेन्दर बेलवाल रधुवीर रमोल राकेश बेलवाल सीमा‌ चमोली‌ ज्योति बेलवाल बसंती देवी  सोवन गुसाई कुलदीप नेगी आदि

मुख्यमंत्री की विधानसभा डोईवाला में स्थित थाने में पुलिस कर्मचारियों को  मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई।
 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.