Halloween party ideas 2015


चोकी ढालवाला थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा ढालवाला से लापता हुए नाबालिग को  पुलिस ने 16 घंटे में बरामद किया



आनंद विहार ढालवाला से घर से बिना बताए कक्षा 7 में पढ़ने वाले 13 वर्षीय  नाबालिग  बच्चे को हरिद्वार से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया.
चौकी प्रभारी ढालवाला उप निरीक्षक विनोद कुमार ने  बताया कि वार्ड नंबर 8 आनंद विहार  ढालवाला में रहने वाले रवि नौटियाल  पुत्र बच्चीराम नौटियाल ने चौकी पर आकर सूचना दी है कि उनका  13 वर्षीय भांजा सुभाष डिमरी   सन ऑफ प्रकाश डिमरी जो कि पुष्पा बडेरा स्कूल में कक्षा 7 में पढ़ता है। सुबह स्कूल ड्रेस में स्कूल बैग लेकर स्कूल के लिए गया था.

 लेकिन शाम को घर वापस नहीं आया .सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी ढालवाला द्वारा  तीन टीमें बनाकर गुमशुदा बच्चे का पहनावा  उम्र  नाम पता आदि का फोटो पोस्टर बनाकर बस अड्डा रेलवे स्टेशन त्रिवेणी घाट आस्था पथ आदि जगहों पर खोजबीन की और साथ ही गुमशुदा बच्चे के फोटो पोस्टर को सोशल मीडिया व्हाट्सएप आदि ग्रुप में भेजा ।


कल सुबह  सर्वानंद घाट हरिद्वार में चाय की दुकान चलाने वाले व्यक्ति आशीष ने फोन पर सूचना दी कि मैंने स्कूल ड्रेस पहने एक बच्चे को सर्वानंद घाट में संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए  पकड़ कर अपने पास बैठा रखा है वह बता रहा है कि वह ऋषिकेश से भाग कर आया है .   फोन की सूचना  पर तत्काल पुलिस टीम परिजनों को साथ लेकर सर्वानंद घाट गई और बच्चे को बरामद कर चौकी हाजा पर लाकर  बच्चे की काउंसलिंग कर  उचित दस्तावेज की कार्रवाई के उपरांत मामा के सुपुर्द  किया .

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.