Halloween party ideas 2015

हथकरघा और हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए नावार्ड योजना के अन्तर्गत नवनिर्मित दून हाट में उत्तराखण्ड हथकरघा और हस्तशिल्प विकास परिषद् की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। एकीकृत विकास एवं प्रोत्साहन योजना के तहत पिछले तीन वर्षाें से उत्तराखण्ड जनपदों के 15 अलग-अलग ब्लाॅकों में काॅपर, रिंगाल, मूंज आदि के उत्पाद तैयार किये जाते हैं। यह योजना विशेष रूप से अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए बनाई गई है।

 
मंूज की डिजाईनर अभिरूचि चंदेल ने कार्यशाला के दौरान बताया कि इस वक्त उनके पास दो सौ से अधिक महिलाऐं व पुरूष मूंज, तांबा के उत्पादों को बनाते हैं। कार्यशाला में अभी छः महिलाऐं मूंज के उत्पाद बना रही हैं। उन्होंने बताया कि खटीमा ऊधमसिंह नगर में मूंज विशेष रूप से थारू जनजाति के लोग ही बनाते हैं। मूंज के उत्पादों में रोटी की टोकरी, प्लांटर, डस्टबिन, फ्रूट बास्केट, ज्वैलरी केंटेनर, टेबल मैट, पेपर वेट, कोस्टरस आदि बनाये जाते हैं। अभिरूचि ने बताया कि ये सारे उत्पाद 80 से 1500 रूपये में बिकते हैं। हाल ही में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखण्ड के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गयी, जहां उत्तराखण्ड के उत्पादों को एक पहचान मिली।
ऐंपण की डिजाईनर मंमता जोशी ने कार्यशाला के दौरान बताया कि दून हाट प्रदर्शनी में हल्द्वानी से ऐंपण के उत्पाद बनाने वाली 8 महिलाऐं आयी हैं जो टेª, कोस्टरस, वाॅल हैंगिंग, वास्केट, स्टाॅल, कुसन, डायरी, फाईल फोल्डर आदि बना रही हैं जो प्रदर्शनी में 100 रूपये से लेकर 6000 रूपये तक में उपलब्ध हैं।     
दून हाट में राज्य के शिल्पियों द्वारा विकसित किये गये विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी 16 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है, जिसमें हिमाद्री के साथ ही उत्तराखण्ड के सभी जनपदों के हथकरघा एवं हस्तशिल्प के स्टाॅल लगाये गये हैं। जहां शुक्रवार को दून हाट में लोगों का अच्छा रूझान देखने को मिला।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.