Halloween party ideas 2015

 डोईवाला :


 पुलिस विभाग के सहयोग से विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के आदेश पर, कोतवाली  डोईवाला परिसर में  प्रभारी निरीक्षक  डोईवाला द्वारा थाना क्षेत्र में निवासरत अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों को गोष्टी हेतु थाने पर बुलाकर उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया।

      जिसमें प्रभारी निरीक्षक महोदय महोदय द्वारा उक्त गोष्ठी का संचालन करते हुए निम्नलिखित जानकारियां देकर सुझाव प्राप्त किए गए हैं----

1- उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग से संबंधित गोष्ठी की बुकलेट वितरित की गई।
2- अल्पसंख्यकों को संवैधानिक अधिकार व संरक्षण से संबंधित नियमों की जानकारी दी गई।
3- अल्पसंख्यक हेतु मुख्य कल्याणकारी योजनाएं जैसे

 a- छात्रवृत्ति योजनाएं
b- मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना
c- अल्पसंख्यक समुदाय के परिवारों की मेधावी छात्रों की शिक्षा हेतु विशेष अनुदान
d- प्रधान मंत्री जन विकास कार्यक्रम
e- राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम की योजनाएं
f- शिक्षा ऋण योजना
g- लघु ऋण योजना
h- निर्धनों के लिए स्वरोजगार और मजदूरी रोजगार
i- * सांप्रदायिक गतिविधियों के लिए अभियोजन*
j- सांप्रदायिक घटनाओं का निरोध
k- सांप्रदायिक दंगों से प्रभावित लोगों का पुनर्विकास
       आदि विषयों पर जानकारी दी गई।
उक्त गोष्ठी के दौरान क्षेत्र के अल्पसंख्यकों को एकत्रित कर गोष्ठी पर सुझाव भी लिए गए एवं उनकी परेशानियों के विषय में भी जानकारी की गई। भविष्य में भी इस प्रकार की गोष्ठियों की जाएंगी।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.