Halloween party ideas 2015

 ऋषिकेश;

 नगर निगम महापौर अनीता ममगाई ने एम्स निदेशक को एक पत्र प्रेषित कर उनसे ऋषिकेश एवं उत्तराखंड निवासियों के लिए पृथक पंजीकरण काउंटर खोलने की मांग की है।
 प्रेषित पत्र में महापौर ने  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निर्देशक को अवगत कराते हुए बताया कि पिछले काफी अर्से से लगातार शिकायत  मिल रही है कि देश के विभिन्न प्रदेशों से एम्स में उपचारार्थ आने वाले रोगियों की भारी भीड़ की वजह से ऋषिकेश एवं  उत्तराखंड के रोगियों को एम्स की ओपीडी में  रजिस्ट्रेशन के लिए बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि एम्स का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई द्वारा  खासतौर पर उत्तराखंड के रोगियों को हाईटेक चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कराया गया था। स्थानीय लोगों को चिकित्सीय लाभ दिलाने  के लिए पृथक पंजीकरण काउंटर का खोला जाना बेहद आवश्यक है। पत्र में एम्स निदेशक से प्राथमिकता के आधार पर कार्य पूर्ण करने की मांग महापौर द्वारा की गई है ।पत्र की प्रतिलिपि क्षेत्रीय सांसद एवं मानव संसाधन विकास मंत्री को भी प्रेषित की गई है।
महापौर ने बताया एम्स  निदेशक डॉ रविकांत जी ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए तत्काल काउन्टर खोलने के आदेश जारी किए, जिसमे की कल से ओपीडी में ऋषिकेश व उत्तराखंड के निवासियों को अब रजिस्ट्रेशन करने  में सुविधाये मिलनी लगेगी।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.