Halloween party ideas 2015

धनौल्टी:

 देवेंद्र बेलवाल

धनौल्टी में व्यापारियों ने नवनियुक्त उपजिलाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की .व्यापारियों का आरोप है कि नवनियुक्त एसडीएम साहब ने बिना मतलब ही रोजाना चालान कर व्यापारियों को परेशान किया हुआ है.
व्यापारी सोवन सिंह गुसाईं का कहना है की यहाँ के व्यापारी इतने आर्थीक रूप से मजबूत नहीं है. क्योंकि पर्यटन के लिहाज़ से भी बहुतकम पर्यटक यहाँ आते है ऐसे में एसडीएम की कार्यशैली से लोग परेशान है. जहाँ पर्यटन को लेकर सरकार और प्रधानमंत्री प्रयासरत है वहीँ शासन अनावश्यक ही उन्हें  चालान कर आर्थिक बोझ बढ़ा रहा है.


जबकि एसडीएम रविन्द्र  जुवांठा  का कहना है कि  चेकिंग अभियान के दौरान डोमेस्टिक सिलिंडर का उपयोग करते हुए व्यापारी पकडे गए है और फ़ूड सैंपल में भी खामियां है इसलिए चालान किया गया है. जो भी प्रक्रिया है उसमें नियम कानून का ध्यान रखा गया है. जहां भी आवश्यकता है प्रशासन  व्यापारियों के सहयोग के लिए हमेशा तैयार है.

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.