इन दिनों रूद्रप्रयाग विधानसभा पूर्व मंत्रियों के बयान बाजियों के कारण सुर्खियों में है। कुछ दिन पहले काबिना मंत्री व रूद्रप्रयाग के पूर्व विधायक हरक सिंह रावत ने जहां खुद को आज भी रूद्रप्रयाग का विधायक बताते हुए सियासत गर्म कर दी थी वहीं अब पूर्व सिंचाई मंत्री मातबर सिंह कण्डारी रूद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चैधरी पर निशाना साधते हुए एक बयान दिया है जिसने फिर से सियासी गलियारों में हलचल शुरू हो गई हैं। देखिए ये रिपोर्ट-
- कुछ दिन पहले काबिना मंत्री ने रूद्रप्रयाग के चिरबटिया में अपनी पार्टी के बड़े नेताओं को पलायन के लिए दोषी ठहराते हुए और खुद को आज भी रूद्रप्रयाग का विधायक बताते हुए पूरे प्रदेश की राजनीति में भूचाल लाकर खड़ा कर दिया था वहीं अब रूद्रप्रयाग से विधायक रह चुके पूर्व सिंचाई मंत्री ने बयान दिया है कि रूद्रप्रयाग जनपद में उनके कार्यकाल में जो विकास जहां छूटे हुए थे आज भी वे वहीं अटके पड़े हैं। उन्होंने वर्तमान विधायक भरत सिंह चैधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान विधायक अपने ही चेहतों को ठेके दिला रहा है। जबकि ‘गर्व से कहा हम रूद्रप्रयाग वासी हैं’ जेसे नारा देकर उन्होंने रूद्रप्रयाग की जनता को गुमराह किया है।
उधर विधायक भरत सिंह चैधरी ने मातबर सिंह कण्डारी के बयानों का खण्डन करते हुए पलटवार किया है और कहा कि मंत्री जी ने अपने कार्याकाल में अपने चेहतों को इतना काम दे रखा है कि अब उन्हें काम करने की आवश्यकता ही नहीं है।
.png)
एक टिप्पणी भेजें