Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश:


 नगर के मठो, मंदिरों एवं आश्रमों सहित तमाम धार्मिक संस्थाओं को  भवन कर मुक्त करने पर आज दोपहर संत सेवा समिति की ओर से महापौर अनीता मंमगाई का भव्य अभिनंदन किया गया।
ऋषिकेश नगर निगम  संत समाज की सेवा के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है। शहर के मठो, मंदिरों एवं आश्रमों के जीर्णोद्धार में हर संभव मदद की जाएगी।  नगर निगम महापौर अनीता मंमगाई बुधवार को अंबेडकर चौक स्थित  महानंद आश्रम में संत समाज द्वारा अपने अभिनंदन समारोह में बोल रही थी। उन्होंने कहां की  तीर्थ नगरी की पहचान ऋषि-मुनियों और  संत समाज से ही है। आगामी हरिद्वार  कुंभ के दौरान कुम्भ क्षेत्र ऋषिकेश में भी एक शाही  स्नान हो सके इसके लिए वह पूरा प्रयास करेंगी।
नगर  निगम ऋषिकेश की महापौर  अनिता ममगाई ने तीर्थ नगरी ऋषिकेश मे  निशुल्क शिक्षा भोजन व्यवस्था और आवास की निशुल्क सेवा देने वाले  उन समस्त मठ, मंदिर, आश्रम और धर्मशाला को भवन कर मुक्त किये जाने  आगामी हरिद्वार कुम्भ मेला बजट से धार्मिक मठ, मंदिरों स्थानों की रंगाई पुताई किये जाने के  साथ ही देश के विभिन्न भागों से आने वाले साधु संतों के साथ श्रद्धलुओं हेतु खाने पीने के लिए राशन की भरपूर व्यवस्था किये जाने की  घोषणा  की।  ऋषिकेश संत समिति की महानन्द आश्रम में समिति के अध्य्क्ष महंत विनय सारस्वत की अध्यक्षता में हुई बैठक   के दौरान महापौर ने बताया कि संत समिति द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नगर निगम की वर्षगांठ  के अवसर पर मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान उन्हें ज्ञापन दिया गया था। जिस पर उन्होंने मुख्यमंत्री से वार्ता कर उक्त मांगों को स्वीकृत किए जाने का आग्रह किया था ।जिस पर मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए कुंभ से पूर्व तमाम कार्यों को किये जाने की सहमति  दे दी है।  बैठक मे धर्मानंद गिरी ,राजेंद्र गिरी ,राकेश शरण, अखिलेश भारती, महंत पूर्णानंद ,श्रद्धा गिरी ,आनंद स्वरूप,  स्वामी ध्यान दास, भगवान दास शास्त्री ,इंदर गिरी, महंत निर्मल दास ,महंत बलवीर सिंह सहित काफी संख्या में संत मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.