ऋषिकेश :
उतम सिंह
बंजरग दल श्यामपुर ,रायवाला इकाई के तत्वावधान मे रविवार को रायवाला मे स्थिति बनखंडी मन्दिर के प्रागंण मे राममंदिर निर्माण के लिये महाआरती का आयोजन किया गया ।क्रार्यक्रम मे संगठनों के पदाधिकारियों कार्यकत्ताओं ने बढ चढ कर भागीदारी। संगठन के प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख प्रदीप तडियाल ने इस दिन को विशेष बताते हुये कहा कि भगवान के भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है कहा कि लगभग 24 साल के बाद देश की सर्वोच्च अदालत ने ऐतिहासिक फैसला देकर विवाद का पटाक्षेप किया । अब अध्योया मे भव्य मंदिर निर्माण होने की देरी है ।कहा कि हिन्दू समाज पूरे मनोयोग के साथ भव्य मंदिर निर्माण के लिये तन मन धन से बिना किसी भेदभाव के अपना सहयोग प्रदान करने की जरुरत है । इस मौके पर प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख प्रदीप तडियाल, खंड सयोजक बजंरग दल मंजीत राठौड़ , मनोज कलूड़ा ,जतिन पुंडीर, सागर गुसाईं, राज रावत, अनिल पुंडीर, पंकज रांगड़,शुभांकित रावत पीपा रावत आदि मौजूद रहे ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें