Halloween party ideas 2015

हरिद्वार :




 भारतीय जागरूकता समिति द्वारा हरिद्वार के श्री आनन्दमयी सेवा सदन म्यु० महिला इन्टर कॉलेज में महिला सुरक्षा सम्बंधित विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अथिति विजेन्द्र डोभाल सी०ओ० ट्राफिक, ट्राफिक इंस्पेक्टर हितेश कुमार, सी०पी०यु० इंचार्ज दिनेश पवार, हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी, समिति की विमेंस विंग की कोर मेम्बर शिवानी गोर्ड, सीमा पटेल, और परमानेंट लोक अदालत की सदस्य श्रीमती अंजलि महेश्वरी एम् सी डब्लू सी के मेम्बर विनोद कुमार उपस्थित रहेI

उपरोक्त शिविर में महिला सुरक्षा संबंधति बातो की जानकारी दि गई उपरोक्त शिविर का संचालन शिवानी गोर्ड ने किया उन्होंने समिति के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और बताया समिति जल्दी ही विमेंस विंग की शुरवात करने जा रही हैI शिवानी गोर्ड ने बताया आज के यूग में हर महिला को हर प्रकार से शाशाक्त होना चाहिये महिलाओ को बचपन से ही अपने अधिकारों एम् सुरक्षा सम्बंधित नियमो को जानकारी होनी चाहिये ताकि वो समय रहते उनका सदुपयोग कर सकेI

शिविर में हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने महिलाओ के सुरक्षा सम्बंधित कानूनो की जानकारी साझा की उन्होंने बताया की कानून के कई पहलू ऐसे है जहा महिलाओ को सुरक्षित किया हुआ महिलाओ पर हो रहे अत्यचारो पर कानून काफी कठोर हैI कानून में महिलाओ के साथ छेड़ छाड से लेकर बलात्कार जैसी घटनाओ पर उम्र कैद से लेकर सजाये मौत तक कठोर कानून बने हैI जिनसे बचपना संभव नहीं हैI कानून में महिलाओ के विशेष अधिकार दिया हैI कानून में जहा महिलाओ को शिक्षा का अधिकार दिया है वाही दूसरीऔर कार्यस्थल पर कार्य करने के लिए सुरक्षा दिगई हैI अगर किसी महिला को कोई व्यक्ति बातो से, फोन से, मेस्सज से, या किसी और तरह से परेशान करता है तो वो कानून की नजर से गुनेहगार हैI मिगलानी ने महिलाओ को 112, 1090 के उपयोग के बारे में भी बताया

शिविर में छात्राओ ने 1090 पर कॉल कर उसकी कार्य को जानना चाहा तो एस पी सिटी कमलेश उपाध्य के निर्देशों पर छात्राओ से 1090 पर कॉल करायी गई जिस पर 15 मिनट के भीतर पुलिस मोके पर पहुची जिसे देख सभी छात्राओ में सुरक्षा का मोहल उत्पन हुआ और काफी खुश हुयी


शिविर में विजेन्द्र डोभाल सी०ओ० ट्राफिक ने छात्राओ को सुरक्षा सम्बंधित गुण साझा किये उन्होंने छात्राओ को बताया की महिलाओ को हर समस्या पर कभी कमजोर नहीं समझना चाहिये उन्होने एस पी सिटी का उधारण देते हुए बताया की वो कितनी शसक्त है और अपनी हिम्मत से वो आज इस मुकाम तक पहुची है डोभाल ने छात्राओ को बताया की समाज के हर वर्ग में उनकी काफी इज्जत है और अगर किसी भी जगह उनको कोई परेशानी आती है तो वो तुरतं पुलिस की मदद ले सकती हैI उन्होंने छात्राओ को बताया की कोई भी घटना छोटी नहीं होती अगर आपके साथ कोई छोटी घटना होती है उसकी बात हमेशा अपने माता पिता, अपने अध्यापक या पुलिस से तुरन्त करनी चाहिये

ट्राफिक इंस्पेक्टर हितेश कुमार, सी०पी०यु० इंचार्ज दिनेश पवार ने छात्राओ को ट्राफिक नियमो के बारे में जानकारी दि और वाहन चलते वक्त वाहन सम्बंधित सभी दस्तावेजो को रखने की सलहा भी दि उन्होंने बताया जब भी आप कही वाहन में सफ़र करते हो तो उसकी सुचना अपने परिचित को होनी चाहिये की आप कब और कोनसे रस्ते से कहा जा रहे हो और गाड़ी की डिगी में सुरक्षा संबधित सामान अवश्य रखे ताकि समय पर काम आवे उन्होंने बताया अगर रस्ते में कोई परेशानी आती है तो तुरन्त अपने परिचित को फोन कर सूचित करे और निकटतम पुलिस स्टेशन पर संपर्क करे अगर कोई पास नहीं है तो 112 का उपयोग करे I

 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.