Halloween party ideas 2015


हरिद्वार;

 संस्कृति विद्यालय,रानीपुर मोड़   द्वारा भव्यता से होटल गार्डिनिया सिडकुल में सांय आयोजित किया गया।

 समारोह का थीम विषय 'एक दुनिया, एक परिवार ' था जिस पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक-लोक प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया ।  कार्यक्रम की शुरुआत  दीप प्रज्ज्वलन के साथ भगवान गणेश वंदना और अतिथियों का पुष्प वर्षा से स्वागत द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अन्नू लूथरा व श्रीमती मंजुला भगत गेस्ट ऑफ ऑनर रहीं। विद्यालय ट्रस्टी श्रीमती दिव्या पंजवानी विद्यालय निदेशक श्री अर्पित पंजवानी और प्रिंसिपल श्रीमती श्वेता  दीवान के उदबोधन के साथ वार्षिकोत्सव का शानदार उद्घाटन हुआ।  यह कार्यक्रम नन्हे बच्चों द्वारा सुंदर डिस्को डांस, रेट्रो डांस और जंगल थीम नृत्य के साथ आगे बढ़ा।  साथ ही माँ आनंदमयी मेमोरियल जूनियर विद्यालय रायवाला के विद्यार्थियों द्वारा योग आसनों पर आधारित प्रस्तुति ने सबका मन मोहा।

कार्यक्रम के मध्य में वर्ष भर के विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं के नामों की घोषणा व पुरूस्कृत किया गया ताकि उन्हें  भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।  फलों और सब्जियों के लाभों  को दर्शाते  हुए बच्चों ने सुंदर रैंप वॉक प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया था।

 संस्कृती विद्यालय की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को सामने लाते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य श्वेता आर दीवान ने शैक्षिक सत्र 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट उपस्तिथ समूह के सामने विस्तृत रूप में प्रस्तुत की।

 समापन समारोह में, श्रीमती दिव्या पंजवानी ने सभी प्रतिभागियों को वार्षिक समारोह "वन वर्ल्ड" के विषय के बारे में प्रकाश डालते हुए एकता का  संदेश दिया।  यह कार्यक्रम कर्मचारियों, टीम के सदस्यों और प्रतिभागियों के समूह फोटोग्राफ के साथ शानदार ढंग से सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर मशहूर लेखिका मोना वर्मा,माँ आनंदमयी मेमोरियल जूनियर विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस अमिता ओहरी सहित अभिभावक गण उपस्थित      



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.