उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत छह घायल
काशीपुर में तेज रफ्तार ने ली फिर दो की जान
पिथौरागढ़ ;
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और छह लोग घायल हो गए हैं। सुदूरवर्ती इलाका होने के कारण खबर लिखे जाने तक इतनी ही जानकारी नहीं मिल पाई। काशीपुर में तेज रफ्तार कार ने अमरूद बेचने जा रही वृद्धा को टक्कर मार दी। सीपीयू कर्मियों ने घायल को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान वृद्धा की मौत हो गई। वहीं कार चालक फरार हो गया। वहीं एक अन्य हादसे में ट्रक की चपेट में आकर एक बाइक सवार की मौत हो गई। मोहल्ला किला निवासी चंद्रावती (70) पत्नी स्व. कालू अमरूद आदि बेचकर गुजर बसर करती थी। उनकी बेटी कमलेश और दामाद सुरेश ग्राम गिरधई में रहकर बागवानी करते हैं। मंगलवार को चंद्रावती सिर पर टोकरी रखकर बेर और अमरूद बेचने के लिए एमपी चौक की ओर पैदल जा रही थी। जीजीआईसी के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने वृद्धा को टक्कर मार दी। मौके पर भीड़ देखकर सीपीयू कर्मियों ने वृद्धा को अस्पताल पहुंचाया। इस बीच सूचना पर रघायल चंद्रावती की बेटी और दामाद भी अस्पताल पहुंचे। करीब दो घंटे बाद उपचार के दौरान चंद्रावती ने दम तोड़ दिया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से फरार कार चालक को तलाश रही है। वहीं दूसरा हादसा बाली पेट्रोल पंप के पास हुआ। मंगलवार को काशीपुर की ओर आ रहे भूसी से लदे एक दस टायरा ट्रक (यूपी 21 बीएन/7888) ने सामने से जा रही बाइक (यूपी 13 ए/ 0459) को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि चालक और क्लीनर ट्रक छोड़कर फरार हो गए। टांडा उज्जैन चौकी पुलिस ने घायल को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को उसकी जेब से आधार कार्ड मिला है, जिस पर शिशुपाल (28) पुत्र टीकम सिंह, ग्राम विक्रमपुर थाना बाजपुर लिखा है। एसआई दीपक जोशी ने बताया कि इस संबंध में विक्रमपुर के ग्राम प्रधान को सूचना दे दी गई है। शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
_________
.png)

एक टिप्पणी भेजें