डोईवाला;
दिनांक 7 दिसंबर 2019 को वादी श्री कमलाकर सिंह उत्तरांचल डेंटल कॉलेज लालतपड जनपद देहरादून ने थाना हाजा पर आकर सूचना दी कि करीब 9:30 बजे रात्रि गर्ल्स हॉस्टल एसी के पीछे से पहले खिड़की से अंदर झांकता एक व्यक्ति टॉर्च की रोशनी में दिखाई दिया ।
कॉलेज की गर्ल्स द्वारा गार्ड को पुकारा तो वह बाथरूम की छत से होकर नीचे उतर कर भागने लगा। जिसे ड्यूटी में तैनात गार्डों के द्वारा पकड़ लिया गया तथा यह भी बताया गया कि उसे जब चौकी लालतापड ला रहे थे तो पंजाब नेशनल बैंक लालतपड के पास बाथरूम जाना है कहकर आरोपी ने गाड़ी रुकवाई और जंगल की ओर भाग गया ।
गार्ड ने पीछा किया परंतु नहीं मिला इस सूचना पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 266/19 धारा 457/ 509भादवि पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक रामनरेश शर्मा द्वारा संपादित की जा रही है । उक्त डेंटल कॉलेज लालतपड के गर्ल्स हॉस्टल में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि में हॉस्टल में प्रवेश कर खिड़की में ताक झांक एवं दरवाजे को खटखटाने की हरकतें की जा रही है के संबंधी बीट सूचना दिनांक 21.11.19 को चौकी लालतपड पर बीट सूचना अंकित थी ।
अभियुक्त की तलाश हेतु क्षेत्राधिकारी डोईवाला के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया गया ।
गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली गई ।गठित टीम द्वारा प्रभावी पतारसी सुरागरसी करते हुए दिनांक 8-12-19 को प्रातः करीब 7:15 बजे हरिद्वार रोड बालकुमारी चौक लालतपड से उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त प्रवीण उर्फ लक्की पुत्र सुच्चा सिंह निवासी शेरगढ़ डोईवाला देहरादून उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को आज समय से माननीय न्यायालय पेश किया गया हैI
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1- प्रवीण उर्फ लक्की पुत्र सुच्चा सिंह निवासी शेरगढ़ डोईवाला देहरादून उम्र 22 वर्ष
अपराधिक इतिहास अभियुक्त
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.
पुलिस टीम में शामिल रहे-
1- उप निरीक्षक रामनरेश शर्मा
2- कांस्टेबल भूपेंद्र
3- कांस्टेबल ओम कुमार
दिनांक 7 दिसंबर 2019 को वादी श्री कमलाकर सिंह उत्तरांचल डेंटल कॉलेज लालतपड जनपद देहरादून ने थाना हाजा पर आकर सूचना दी कि करीब 9:30 बजे रात्रि गर्ल्स हॉस्टल एसी के पीछे से पहले खिड़की से अंदर झांकता एक व्यक्ति टॉर्च की रोशनी में दिखाई दिया ।
कॉलेज की गर्ल्स द्वारा गार्ड को पुकारा तो वह बाथरूम की छत से होकर नीचे उतर कर भागने लगा। जिसे ड्यूटी में तैनात गार्डों के द्वारा पकड़ लिया गया तथा यह भी बताया गया कि उसे जब चौकी लालतापड ला रहे थे तो पंजाब नेशनल बैंक लालतपड के पास बाथरूम जाना है कहकर आरोपी ने गाड़ी रुकवाई और जंगल की ओर भाग गया ।
गार्ड ने पीछा किया परंतु नहीं मिला इस सूचना पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 266/19 धारा 457/ 509भादवि पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक रामनरेश शर्मा द्वारा संपादित की जा रही है । उक्त डेंटल कॉलेज लालतपड के गर्ल्स हॉस्टल में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि में हॉस्टल में प्रवेश कर खिड़की में ताक झांक एवं दरवाजे को खटखटाने की हरकतें की जा रही है के संबंधी बीट सूचना दिनांक 21.11.19 को चौकी लालतपड पर बीट सूचना अंकित थी ।
अभियुक्त की तलाश हेतु क्षेत्राधिकारी डोईवाला के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया गया ।
गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली गई ।गठित टीम द्वारा प्रभावी पतारसी सुरागरसी करते हुए दिनांक 8-12-19 को प्रातः करीब 7:15 बजे हरिद्वार रोड बालकुमारी चौक लालतपड से उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त प्रवीण उर्फ लक्की पुत्र सुच्चा सिंह निवासी शेरगढ़ डोईवाला देहरादून उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को आज समय से माननीय न्यायालय पेश किया गया हैI
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1- प्रवीण उर्फ लक्की पुत्र सुच्चा सिंह निवासी शेरगढ़ डोईवाला देहरादून उम्र 22 वर्ष
अपराधिक इतिहास अभियुक्त
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.
पुलिस टीम में शामिल रहे-
1- उप निरीक्षक रामनरेश शर्मा
2- कांस्टेबल भूपेंद्र
3- कांस्टेबल ओम कुमार
.png)

एक टिप्पणी भेजें