Halloween party ideas 2015


देहरादून  :

आज दिनांक 2.12.2019 को आकाश शर्मा पुत्र अरुण शर्मा निवासी लेन नंबर C13 क्लेमेंटाउन देहरादून द्वारा थाना क्लेमेंट टाउन में आकर सूचना दी कि वह भारतीय स्टेट बैंक शाखा टर्नर रोड पर में ₹45000 निकालने गए थे जहां से वह ₹45000 निकाल कर जब बैंक से बाहर आए तो अपाचे मोटरसाइकिल में दो लड़के हेलमेट लगाए हुए उनके पास आये और उनसे 45000 रुपए छीनकर भागने लगे जब आकाश शर्मा द्वारा इसका विरोध किया तो पीछे बैठे लड़के ने किसी चीज से उनके हाथ पर वार कर दिया तथा वह नीचे गिर गया जिससे उनके हाथ एवं पैर में चोटें आई आकाश शर्मा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस टीम का गठन किया गया तथा चेकिंग अभियान चलाया गया
वादी को साथ लेकर जब घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो वादी घटनास्थल को सही सही नहीं बता पा रहा था वादी द्वारा बताई गई घटना पर संदेह होने पर आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो वादी द्वारा जिस समय घटना होना बताया गया उस दौरान ना तो वादी उस स्थान पर आता दिखाई दिया और ना ही कोई लाल रंग की  अपाचे  मोटरसाइकिल में  दो लड़के हेलमेट लगाए हुए भी से आते दिखाई नहीं दिए

आसपास के  स्थानीय लोगों से भी जब जानकारी की गई तो पता चला कि इस प्रकार की कोई घटना की जानकारी किसी को नहीं थी वादी से पूछताछ की गई कि वहां किस वाहन से बैंक में आया था तो वादी द्वारा बताया गया कि वह अपनी मारुति सेलेरियो कार से आया था वादी की कार की तलाशी ली गई तो डिग्गी में स्टेपनी टायर के नीचे से ₹45000 बरामद हो गए जिस पर वादी द्वारा माफी मांगते हुए कहने लगे कि साहब यह घटना की सूचना मैंने झूठी दी थी क्योंकि मेरे ऊपर काफी कर्जा हो गया था मैं पहले मुंबई में टीवी- सीरियल में काम करता था तथा मैंने कई बार सावधान इंडिया एवं अन्य नाटकों में भी काम किया है सावधान इंडिया में में कई बार पुलिस इंस्पेक्टर का रोल किया था वहीं से मुझे इस तरह की घटना को करने का आईडिया आया

  मैंने अपने परिजनों को भी यही बताया था कि मेरी रुपए बैंक के बाहर से दो मोटरसाइकिल सवार लड़कों ने छीन लिए हैं मैं पिछले 3-4 साल से कोई भी काम नहीं कर पा रहा हूं मुझे थायराइड हो गया है तथा मेरा वजन भी काफी बढ़ गया है एवं शराब पीने की लत लग गई है वादी के पिता ओएनजीसी में कार्यरत है.

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.