ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
विश्व एडस दिवस पर राजकीय इण्टर कालेज,छिददरवाला मे राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र -छात्राओं ने जन जागरूकता रैली । रविवार को राजकीय इण्टर कालेज, छिददरवाला मे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों छात्र-छात्राओं द्वारा एडस दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य वाई.एस.रावत एवं कार्यक्रम अधिकारी ओमवीर सिंह सैनी के नेतृत्व मे श्रमदान किया गया । स्वयं सेवियों ने एडस दिवस के अवसर पर जन जागरूकता निकाली । इस दौरान स्वयं सेवियों को समूह मे विभाजित कर ग्रुप लीडर सहित चयनित छिददरवाला क्षेत्र की ग्राम सभा जोगीवाला माफी मे घर -घर जाकर लोगों को एडस बीमारी के लक्षण एवं बचाव सम्बंधी जानकारी दी ।जिसमें प्रत्येक ग्रुप लीडर द्वारा एडस बीमारी से ग्रसित है या नहीं आदि जानकारी की सूचना अंकित की गयी ।वहीं परिवार के मुखिया के हस्ताक्षर भी लिये गये । इस जागरूकता अभियान मे कार्यक्रम अधिकारी ओमवीर सिंह सैनी,सुन्दर सिंह मेहरा,लक्ष्मी पंवार ,कुलदीप,गौरव रागंड,पीटीए अध्यक्ष बैशाख सिंह कैन्तुरा चन्दी रावत आदि मौजूद रहे ।
उत्तम सिंह
विश्व एडस दिवस पर राजकीय इण्टर कालेज,छिददरवाला मे राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र -छात्राओं ने जन जागरूकता रैली । रविवार को राजकीय इण्टर कालेज, छिददरवाला मे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों छात्र-छात्राओं द्वारा एडस दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य वाई.एस.रावत एवं कार्यक्रम अधिकारी ओमवीर सिंह सैनी के नेतृत्व मे श्रमदान किया गया । स्वयं सेवियों ने एडस दिवस के अवसर पर जन जागरूकता निकाली । इस दौरान स्वयं सेवियों को समूह मे विभाजित कर ग्रुप लीडर सहित चयनित छिददरवाला क्षेत्र की ग्राम सभा जोगीवाला माफी मे घर -घर जाकर लोगों को एडस बीमारी के लक्षण एवं बचाव सम्बंधी जानकारी दी ।जिसमें प्रत्येक ग्रुप लीडर द्वारा एडस बीमारी से ग्रसित है या नहीं आदि जानकारी की सूचना अंकित की गयी ।वहीं परिवार के मुखिया के हस्ताक्षर भी लिये गये । इस जागरूकता अभियान मे कार्यक्रम अधिकारी ओमवीर सिंह सैनी,सुन्दर सिंह मेहरा,लक्ष्मी पंवार ,कुलदीप,गौरव रागंड,पीटीए अध्यक्ष बैशाख सिंह कैन्तुरा चन्दी रावत आदि मौजूद रहे ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें