Halloween party ideas 2015

कनखल:


_बीइंग भागीरथ परिवार द्वारा फिर से नए रविवार को कनखल थाने स्थित हनुमान गढ़ी पार्क का पुनः सौंदर्यीकरण किया जिसमें पुराने टायर, बेकार हो चुकी टीन शेड, पुरानी प्लास्टिक की बोतलें व अन्य निस्तारण के बाद पड़ी हुए अनुपयोगी सामग्री द्वारा पार्क को रीक्लैम किया।

पूर्व की भांति पूरे पार्क से जंगली घास, झाड़-झंकाड आदि को काटकर अलग कर आमजन तथा नागरिकों के लिए स्वच्छ किया जिससे उसमें ज़हरीले कीड़े, साँप-बिच्छू न पनप सकें। पुराने टायरों को सुंदरता से रंग कर उन्हें कृतियों का रूप देकर पेड़ों के चारों ओर आकर्षक ढंग से लगाया गया। ख़ाली व पुरानी प्लास्टिक की बोतलों को पुनः रंग कर विभिन्न पौधों की क्यारियों के चारों ओर लगाया गया। संयोजक शिखर पालीवाल ने बताया कि सौंदर्यीकरण का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता तथा नागरिकों के लिए सुंदर उद्यान बना स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। युवा सदस्य निक्की व महक का कहना है कि यदि आसपास के लोग इसकी समय-समय  देखभाल करते रहें तो शहर के अन्य नागरिक भी अपने-अपने क्षेत्रों के उद्यानों की स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे। वहीं भेल टीम के इंद्रपाल व संतोष साहू ने बताया कि लगातार मिशन रीक्लेम व साफ़ सफाई के निरंतर अभियान से इन उद्यानों के प्रति उदासीनता धीरे-धीरे समाप्त हो जायेगी। आज के अभियान में मुख्य रूप से तन्मय, अभिनव आदित्य, संदीप, जितेंद्र, ओम शरण, अमित, हर्षद, अभिनव, पुलकित, अमन, शिवम् घोष, अरविंद, देविशा, शुभम, सुशांत, आदित्य, मुकेश, नीरज, जनक, मधु, चेतना, रुचिता, रेखा आदि सम्मलित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.