Halloween party ideas 2015

देश में हर साल 16 नवंबर को राष्‍ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) मनाया जाता है। यह दिन प्रेस की आजादी और समाज के प्रति उसकी जिम्‍मेदारियों का प्रतीक है। इस दिन ही भारतीय प्रेस परिषद (Press Council of India) ने कार्य करना शुरू किया था।

हालांकि दुनिया भर में कई प्रेस और मीडिया काउंसिल हैं लेकिन उनमें भारतीय प्रेस परिषद का एक अलग ही स्‍थान है।

दरअसल, प्रथम प्रेस आयोग ने भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा एंव पत्रकारिता में उच्च आदर्श कायम करने के उद्देश्य से एक प्रेस परिषद की कल्पना की थी। इसी के परिणामस्वरूप चार जुलाई 1966 को भारत में प्रेस परिषद की स्थापना की गई थी। इसने 16 नंवबर 1966 से अपना विधिवत कार्य शुरू किया। तब से देश में  प्रतिवर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन  प्रेस की स्वतंत्रता एंव जिम्मेदारियों की ओर हमारा ध्यान आकृष्ट करता है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.