Halloween party ideas 2015

टिहरी/धनौल्टी :

देवेंद्र बेलवाल


आजादी के 70 साल बाद भी पत्थर खंड मध्ये आलूचक फिडोगी का डांडा नौगर गोरण आज भी  सड़क से वंचित है यह के किसान नगदी फसल अपने सर पर लाद कर लाते हैं।

यदि कोई बीमार हो जाये तो उसे तीन चार किलोमीटर चढाई चढ़कर डंडी पर लाना पड़ता है और कभी कभी बीमार व्यक्ति को सड़क तक लाते-लाते ही वह दम तोड़ देता है। प्रदेश में कई सरकारें बदली मगर यहां की सुरत आज भी नहीं बदली।तथा लोग बहुत जल्द पलायन कर चुके सड़क स्कूल स्वास्थ्य सुविधाओं का नही होना

यहाँ के किसान महाबीर सिंह, उमेद सिंह सिनवाल कुलबीर सिंह पुर्व प्रधान  मानवीर रावत सनवीर रावत डिगवीर रावत बचन सिंह न्कचावाल गम्भीर न्कचावाल  का कहना है कि उन्होंने शासन प्रशासन से कई बार लिखित तथा मौखिक रूप में गुहार लगाई है लेकिन अधिकारी और सरकार इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं हैं।

अगर सरकार इस ओर अपना रवय्या साफ नही करती है तो जल्द ही एक उग्र जनआंदोलन किया जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.