देहरादून;
धोपडधार -समण गांव मोटर मार्ग पर पुल निर्माण की मांग को लेकर आज निदेशालय प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना आईटी पार्क देहरादून में जिला टिहरी गढ़वाल के तहसील घनसाली ग्राम पंचायत समण गांव अन्तर्गत धोपडधार -समण गांव मोटर मार्ग पर पुल निर्माण की मांग को लेकर धरना शुरु किया।
आज अंतरिम राजधानी देहरादून में निदेशालय प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना आईटी पार्क में जिला टिहरी गढ़वाल के तहसील घनसाली ग्राम पंचायत समण गांव अन्तर्गत धोपडधार -समण गांव मोटर मार्ग पर पुल निर्माण की मांग को लेकर धरना दिया गया ।वक्ताओं ने एलान किया किया की सभी प्रभावित क्षेत्र ग्रामीणों ने एकमत होकर के सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।
धरने पर बैठे राजेंद्र सिंघल ने कहा जब तक मोटर मार्ग पर पुल निर्माण का कार्य नहीं होगा या फिर हमें जब तक आश्वासन नहीं दिया जाएगा तब तक हम यह धरना जारी रखेंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह पुल निर्माण बहुत आवश्यक है। इस अवसर पर पूर्व हरिद्वार उत्तराखंड क्रांति दल के मीडिया समन्वयक उदयराम सेमवाल ने कहा सरकार अगर हमारी मांगे नहीं मानती है तो इस धरने को हम आंदोलन का रूप देंगे ।उन्होंने कहा की इस पुल के बनने से सभी ग्रामीण लाभान्वित होंगे ।धरने का नेतृत्व यूवा राजेन्द्र सेमवाल ने किया ।उनके साथ ग्राम पंचायत निवासी में गंगा प्रसाद शर्मा, जगदीश प्रसाद, सेमवाल, उदय राम सेमवाल, गोविंद राम जोशी, जगदीश प्रसाद सेमवाल ( पूर्व सैनिक) भगवान दत्त अब्लेश्वर , जितेंद्र प्रसाद , नत्थी राम बड़ौनी,कमल प्रसाद सेमवाल,गोविंग प्रसाद, देवा नंद दिनेश सेमवाल, चैत राम बडोनी आदि शामिल रहे।
धोपडधार -समण गांव मोटर मार्ग पर पुल निर्माण की मांग को लेकर आज निदेशालय प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना आईटी पार्क देहरादून में जिला टिहरी गढ़वाल के तहसील घनसाली ग्राम पंचायत समण गांव अन्तर्गत धोपडधार -समण गांव मोटर मार्ग पर पुल निर्माण की मांग को लेकर धरना शुरु किया।
आज अंतरिम राजधानी देहरादून में निदेशालय प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना आईटी पार्क में जिला टिहरी गढ़वाल के तहसील घनसाली ग्राम पंचायत समण गांव अन्तर्गत धोपडधार -समण गांव मोटर मार्ग पर पुल निर्माण की मांग को लेकर धरना दिया गया ।वक्ताओं ने एलान किया किया की सभी प्रभावित क्षेत्र ग्रामीणों ने एकमत होकर के सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।
धरने पर बैठे राजेंद्र सिंघल ने कहा जब तक मोटर मार्ग पर पुल निर्माण का कार्य नहीं होगा या फिर हमें जब तक आश्वासन नहीं दिया जाएगा तब तक हम यह धरना जारी रखेंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह पुल निर्माण बहुत आवश्यक है। इस अवसर पर पूर्व हरिद्वार उत्तराखंड क्रांति दल के मीडिया समन्वयक उदयराम सेमवाल ने कहा सरकार अगर हमारी मांगे नहीं मानती है तो इस धरने को हम आंदोलन का रूप देंगे ।उन्होंने कहा की इस पुल के बनने से सभी ग्रामीण लाभान्वित होंगे ।धरने का नेतृत्व यूवा राजेन्द्र सेमवाल ने किया ।उनके साथ ग्राम पंचायत निवासी में गंगा प्रसाद शर्मा, जगदीश प्रसाद, सेमवाल, उदय राम सेमवाल, गोविंद राम जोशी, जगदीश प्रसाद सेमवाल ( पूर्व सैनिक) भगवान दत्त अब्लेश्वर , जितेंद्र प्रसाद , नत्थी राम बड़ौनी,कमल प्रसाद सेमवाल,गोविंग प्रसाद, देवा नंद दिनेश सेमवाल, चैत राम बडोनी आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें