Halloween party ideas 2015

पुनरीक्षित वेतनमान का एरियर, वेतन, अन्य भत्ते ना मिलने पर भड़के कर्मचारी, किया प्रबंधक का घेराव,

डोईवाला;
चीनी मिल कर्मचारियों की  मांगो को मिल के समस्त कर्मचारी यूनियनों के प्रतिनिधियों एवम कर्मचारियों ने अधिशासी निदेशक के कार्यालय के बाहर  प्रदर्शन कर कर्मचारी नेताओ ने बताया कि कर्मचारियों को 3 माह हो गए वेतन नही मिला जिससे कर्मचारियो में नाराजगी दिखी है ।

इस अवसर पर मुख्य सयोजक विनोद शर्मा, एवं सयोजक, महामंत्री विजय शर्मा कहा कि गन्ना विकास एवं चीनी उधोग, शासन एवं मिल प्रबंधक ने चीनी मिल वेजबोर्ड कर्मचारियों का पूर्व समय में पुनरीक्षित वेतनमान कर 1/10/2015  जिसका वेतनमान का लाभ 1 जनवरी 2017 मिल रहा परन्तु 1/10/2015 से 31 दिशम्बर तक 2016 तक के एरियर का भुगतान आज तक नहीं किया है।
  कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार से मांग पत्र के अनुरूप श्रमिकों का पूर्व समस्त देयो का की मांग की है सभी श्रमिक संगठनों व कर्मचारियों ने 27/11/19  से दिन दिवसीय शान्ति पूर्वक सांकेतिक धरना और विरोध में काली पट्टी बांध कर धरना देगे और प्रबंधन मण्डल द्वारा कर्मचरियो की मागों पर विचार नही किया जाता हैं तो कर्मचारी आंदोलन के राह को अपनाएंगे जिसकी जिम्मेदारी मिल प्रबंधक की होगी । घेराव करने वालो में राकेश नरेश कुमार ,सत्य प्रकास शर्मा, अवतार सिंह, भूपेंद्र सिंह, ओम प्रकाश, अफजल खान, सतनाम सिंह, रमेश कुमार, दिनेश कुमार, मनोज पांडे, सतनाम सिंह भगवान दास, अहमद खान, राजू मिश्रा अमित साहनी शिवराम उनियाल संजय श्रीवास्तव धनवान सिंह, बिजय बाली, काशी, मनोज पाण्डे, , प्रवीण कुमार, सतीश सकलानी, कमल भरतौला, विनोद कुमार, दीपक, यशकरण, महेन्द्र, नागू ,गुलाब सिंह, यश सिंह, चीनी मिल कर्मचारी मौजूद थे।कर्मचारियों को काग्रेंस के नगर अध्यक्ष राजवीर सिंह खत्री, गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नोटियाल, नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल के प्रतिनिधि सागर मनवाल, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं सभासद नगर पालिका डोईवाला गौरव मल्होत्रा, प्रदेश सयोजक पंचायती राज प्रकोष्ठ मोहित उनियाल, कमल अरोड़ा, ने सर्मथन दे कहा कर्मचारियों की मांग न्यायोचित है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.