Halloween party ideas 2015

    ऋषिकेश :
उत्तम सिंह



नगर निगम ऋषिकेश मे शहरवासियों की परेशानी फिर बढेगी । जहां पहले शहरवासियों  को निराश्रितु पशुओ की समस्या से निजात दिलाने के लिये माँ शुकंतला गौ सेवा धर्मार्थ ट्रस्ट एवं  नगर निगम के साथ करार हुआ था । जिसमें नगर निगम की सडकों  पर घूम रहे  निराश्रित पशुओं को गौ सेवा ट्रस्ट को सौपेगी । जिस पर नगर निगम गौ सेवा  ट्रस्ट को  निराश्रित पशुओं के  भरण पोषण के लिये गए चारे की व्यवस्था उपलब्ध करवाने की बात कही थी ।लेकिन  चार माह से निराश्रित पशुओं के लिये चारे व्यवस्था नही  होने पर गौ सेवा ट्रस्ट ने अनुबंध  समाप्त करने की बात कही है । कुछ समय पूर्व नगर निगम एवं गौ सेवा शुकंतला ट्रस्ट के बीच जो करार हुआ था । जिसमें निगम ने निराश्रित पशुओं के चारे की व्यवस्था के लिये ट्रस्ट के बीच करार किया था । लेकिन चार माह से नगर निगम द्वारा कोई बजट की व्यवस्था ना होने से ट्रस्ट ने निराश्रित पशुओं का चारा उपलब्ध ना होने पर आगे करार नहीं कर पायेगा ।  इस सम्बंध मे एक माह पूर्व मे गौ सेवा ट्रस्ट ने नगर आयुक्त एवं मेयर को पत्र  भेज चुके है । लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुयी । वहीं माँ  शुकंतला गौ सेवा धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष शीतल नौटियाल ने कहा कि चार माह से नगर निगम ने पशुओं की चारे की कोई व्यवस्था नहीं की है । चार माह से खुद चारे की व्यवस्था की है । पशुओं की संख्या अधिक होने पर चारे की व्यवस्था नहीं पा रही है । अब हम निराश्रित पशुओं को नगर निगम को सौप देगें ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.