डोईवाला :
आज दिनांक 28.10 .2019 19 को थाना पुलिस को सॉन्ग नदी नदी पुल पर एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला जिसकी पहचान रविंद्र सिंह चौहान सन ऑफ बख्तावर सिंह निवासी देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई उक्त व्यक्ति को 108 के माध्यम से जौली ग्रांट हॉस्पिटल जॉली ग्रांट भर्ती किया जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया मृतक के परिजनों को द्वारा टेलीफोन अवगत कराया गयाऔर पंचायत नामा की कार्रवाई की जा रही है। मृतक से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
.png)


एक टिप्पणी भेजें