Halloween party ideas 2015

सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस को संयुक्त ऑपरेशन में मिली बड़ी कामयाबी, बस से 14 किलो आरडीएक्स बरामद

श्रीनगर ;


    सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक संयुक्त ऑपरेशन को बड़ी कामयाबी मिली है। मंगलवार को एक बस से करीब 14 किलो आरडीएक्स बरामद किया गया है। यह आरडीएक्स जम्मू के बस स्टैंड स्थित एक होटल के पास बरामद किया गया है। सुबह पांच बजे बिलावर से बस चली।

इस दौरान महिला के साथ एक व्यक्ति बस चालक के पास आया। थोड़ी देर तक बस चालक से बात करने के बाद दोनों ने उस बैग को बस कंडेक्टर को सौंप दिया। कंडेक्टर ने उक्त बैग को बस की सीट के नीचे रख दिया। सेना ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बस का पीछा किया, जिसे जम्मू स्थित मॉडल एकेडमी के पास सेना से पकड़ा। बताया जा रहा है कि बरामद किया गया आरडीएक्स 14 किलो है।

 पुलिस ने बस चालक, कंडेक्टर समेत बस को कब्जे में ले लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। उपजिले में विस्फोटक बरामदगी का यह दूसरा मामला है। कुछ माह पहले मांडली के एक गांव में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी।

अवैध हथियारों की फैक्ट्री चलाने वाले एक व्यक्ति को लाहड़ी गांव से गिरफ्तार किया गया था। बिलावर-दियालाचक मार्ग पर गल्लक के नजदीक एक अन्य मामले में भी हथियारों की खेप बरामद की गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.