शिक्षक दिवस (5सितंबर) पर विशेष :
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता के प्राचार्य प्रो.केएल. तलवाड़ सही मायनों में एक शिक्षक की भूमिका भी बेहतर ढंग से निभा रहे हैं।महाविद्यालय में हिंदी विषय की प्राध्यापिका डा.सुनीता पहली नवम्बर 2017 से दो वर्ष के लिए अवैतनिक अवकाश पर हैं।
प्रो.तलवाड़ ने इन परिस्थितियों में विद्यार्थियों को हिंदी विषय पढा़ने का जिम्मा अपने ऊपर लिया और वर्तमान सत्र के पहले दिन (एक अगस्त) से ही नियमित रूप से बी.ए.प्रथम सेमेस्टर को हिंदी पढा़ रहे हैं।साथ ही उपस्थिति पंजिका बनाकर व मासिक परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों का मूल्यांकन भी कर रहे हैं।
विगत सत्र में भी प्रो.तलवाड़ हिन्दी और अर्थशास्त्र की कक्षाएं ले चुके हैं।इतना ही नहीं विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए वे महाविद्यालय में अपने स्वर्गीय पिता सांई दास तलवाड़ की स्मृति में विगत सत्र के मेधावी विद्यार्थियों को रु.1100,रु.2100 और रु.3100 की नकद धनराशि पुरस्कार स्वरूप देंगे।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में शिक्षक दिवस के मौके पर प्रो.तलवाड़ को डोईवाला में उच्च शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत 'ज्ञान ज्योति अवार्ड' से सम्मानित कर चुके हैं। उन्होंने चकराता महाविद्यालय में इस वर्ष 9 मार्च को प्राचार्य के रूप में कार्य भार ग्रहण किया है।
एक टिप्पणी भेजें