भारतीय जागरूकता समिति द्वारा 40 पी ए सी के सभागृह में विधिक जागरुकता शिविर
का आयोजन किया गया जिसमे अतिथि मे डीपटी कमांडेंट अरुणा भारती ASP Railway श्री
मनोज कतियाल, सी पी यू इंस्पेक्टर हरिद्वार उमा कान्त सेमवाल, ट्राफिक इंस्पेक्टर
अरविन्द राणा, हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी एम् परमानेट लोकअदालत की सदस्य
अंजलि महेश्वरी उपस्थित रहे
कार्यक्रम मे संदीप खन्ना ने समिति के
बारे मे विस्तार पूर्वक शिविर मे बताया समिति के विरिष्ठ उपाध्यक्ष आशु चौधरी
द्वारा समिति कि तरफ से सबका धन्यवाद दिया गयाI कार्यक्रम का
शुभआरम्भ डीपटी कमांडेंट अरुणा भारती ने किया और बच्चो को बाल अपराध के बारे में
जानकारी दी उन्होंने बच्चो को बताया की समय रहते अगर जानकारी हो जाये तो समाज में
अपराध का अनुपात कम तो जायेगा
शिविर मे पुलिस मोर्डन स्कूल के कक्षा
9 से 12 के छात्र छात्रों में भाग लिया शिविर मे ललित मिगलानी ने छात्र -छात्रों
को छात्राओ को बाल अपराध के बारे में बताया उन्होंने बच्चो को बतया 18 वर्ष के कम
उम्र के साथ शारीरक एम् मानसिक शोषण करना क़ानूनी अपराध है उन्होंने बताया की अगर
किसी बच्चे के साथ कोई व्यस्क शारीरिक शोषण करंता है तो वह पोक्सो अधिनियम के
अंतर्गत अपराध होंगा जिसमे उम्र कैद एम् फासी तक की सजा का प्रावधान है अगर किसी
बच्चो के साथ अपराध होता है तो वो 1098 पर अपनी शिकायत करा सकता है उन्होंने बच्चो
को साइबर क्राइम के बारे मे भी विस्त्रार पूर्वक बताया वाट्सएप्प एम् फेसबुक का
इस्तेमाल सावधानी पूर्वक करना चाहिये उन्होंने बच्चो को बताया की आज कल अक्सर देखा
जाता है की कई लोग फोन कर के लोगो से क्रेडिट डेबिट कार्ड न० एकाउंट न० पिन न० PAN
no. आदि की डिटेल मांगते है जिसको हमें नहीं देना चाहिए उन्होंने बच्चो को बताया
की बच्चो के मोज मस्ती एम् अपराध मे बहुत कम फरक होता है जिसको समझना आज कल के
युवा को समझना आवश्यक है उन्होंने छात्राओ को बताया की अगर उनको कोई परेशानी होती
है तो वो तुरंत 112 एम् 1090 मे तुरंत
अपनी शिकायत दर्ज कराये उन्होंने बच्चो को बताया कि कानून मे बच्चो को अधिकार 18
वर्ष के बाद ही मिलता है बाल अवस्था मे 18 वर्ष से कम की उम्र मे किया गया कोई भी
अपराध किया जाता है तो उसकी सुनवाई जुविनाइल बोर्ड के सामने किया जाता है और सजा
के तोर पर बच्चो को बाल सुधार ग्रह मे रखा जाता हैI
ASP Railway श्री मनोज कतियाल ने बच्चो
के साथ काफी सरल शब्दों के साथ रेलवे सुरक्षा की जानकारी साझा की उन्होंने बच्चो
को बताया की रेलवे एक महत्वपूर्ण पब्लिक ट्रांसपोर्ट है उसमे सफ़र करते समय काफी
सावधानी बरतनी चाहिये रेलवे में सफ़र करते समय कभी भी किसी के द्वारा कोई खाद्य
सामग्री नहीं खानी चाहिये क्योकी सफ़र के समय जहरखुरानी जैसे काफी हादसे होते है,
सफ़र के दौरान एम् रेलवे स्टेशन पर सावधानी बरतनी चाहिये कभी भी ट्रक पर चल कर
प्लेट फार्म पर नहीं करना चाहिये ट्रेक सिर्फ और सिर्फ रेल के लिए बना है फाटक
बन्द होने की दशा में रुकना चाहिये कभी भी फाटक को निचे से क्रॉस नहीं करना चाहियेI
सी पी यू इंस्पेक्टर हरिद्वार उमा
कान्त सेमवाल, ट्राफिक इंस्पेक्टर अरविन्द राणा, ने छात्राओ को ट्राफिक ने मोटर
वेहिकल एक्ट 1988 का संशोधन बिल 2019 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और यह
बताया की यह बिल 1 सितम्बर 2019 से लागु हो रहा है जिसके तहत 18 वर्ष के कम उम्र
के बच्चो द्वारा वाहन चलने पर 25000/- जुर्माना और वहान स्वामी को तीन माह की सजा
होगी साथ ही एक बार नाबालिग उम्र में दोषी होने पर उस बच्चे का लाइसेंस 25वर्ष के
बाद ही बन पायेगा उन्होंने बच्चो को यातायात के नियमो की जानकारी दी उन्होंने
छात्राओ को बताया की वाहन चलते वक्त सभी नियमो का पालन करना चाहिये मोबाइल का
इस्तेमाल कभी भी वाहन चलते वक्त कभी नहीं करना चाहिये ट्राफिक इंस्पेक्टर अरविन्द
राणा जी ने बच्चो को बताया कि सड़क मे तीन प्रकार के साइन बोर्ड होते है जो गोल
आकार के होते है वो आदेशआत्मक, तिकोना आकार के साइन बोर्ड सचेतात्मक और आयताकर
साइन बोर्ड सूचनात्मक होते है आदेशआत्मक बोर्ड का पालन करना सभी नागरिको के लिये
अति आवश्यक हैI सी पी यू इंस्पेक्टर हरिद्वार उमा कान्त सेमवाल एम् हेमलता जी ने
बच्चो को सी० पी० यू० की कार्यप्रणाली की जानकारी दी उन्होंने कहा कभी भी किसी
पुलिस कर्मचारी को देखकर हबड़ डबड़ मे गाड़ी तेज नहीं चलानी चाहिये उससे जान माल का
खतरा हो सकता हैI
अंजलि महेश्वरी ने परमानेंट लोकअदालत
के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और बच्चो को सभी नियमो का पालन कर भविष्य
में सफल होने के लिए प्रोसाहित किया उन्होंने कहा समाज मे सफल होने के लिए हमें हर
तरीके से तैयार रहना चाहिये
उपरोक्त शिविर की स्कूल कि प्रिंसिपल
ने समिति के इस प्रयास की काफी सरहाना की और बोला की आज कल के बच्चो को इन बातो का
जरुर जानकारी होनी चाहिये भविष्य मे समिति के हर संभव प्रसास के लिए वे सदेव तैयार
है
उपरोक्त शिविर मे स्कूल के समिति के
विरिष्ठ उपाध्यक्ष आशु चौधरी, नितिन गौतम, सचिव विजेंद्र पालीवाल, अमित चौधरी,
अंजली महेश्वरी, विकास प्रधान, विकास चौधरी, शिवानी विनायक गौड़, मोहित चौधरी,
सिद्धार्थ परधन, अमित चौधरी आदि उपस्थित थे
.png)

एक टिप्पणी भेजें