हिमालयन अस्पताल में स्माइल ट्रेन के सोजन्य से अत्याधुनिक वातानुकूलित निशुल्क वार्ड का उद्घाटन
स्माइल ट्रेन नामक अंतर्राष्ट्रीय समाज सेवी संस्था विश्वभर में विभिन्न अस्पतालों के और प्लास्टिक सर्जनों के माध्यम से कटे होंठ व कटे तालू की निशुल्क सर्जरी व अन्य इलाज करवाने में सहायता प्रदान करती है.
इस संस्था के विश्व भर में 1100 से अधिक सर्जरी केंद्र है तथा 2100 से अधिक सर्जन इन केंद्रों में कटे कटे तालू के रोगियों को निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध करा रहे हैं.
विश्व में यह कार्यक्रम सुसाना शेफर जो कि स्माइल ट्रेन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (चीफ एक्ज़ीक्यूटिव औफिसर)
है उनकी देखरेख में चलता है. एशिया में यह कार्यक्रम सुश्री ममता कैरोल के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है. विश्व भर में पिछले दो दशक से भी कम समय में स्माइल ट्रेन के सोजन्य से 500000 से भी अधिक रोगियों को कटे ओंठ व तालू की निशुल्क सर्जरी उपलब्ध करायी जा चुकी है.
मात्र भारत में ही स्माइल ट्रेन के 150 केंद्र है तथा 300 सर्जन निशुल्क निस्वार्थ सेवा इन रोगियों को स्माइल ट्रेन के माध्यम से दे रहे है
जौली ग्रांट में स्थित स्वामी राम के द्वारा स्थापित हिमालयन अस्पताल जोकि अपने आप में एक विराट विश्वविद्यालय का रूप धारण कर चुका है यहां भी सन 2004 से कार्यक्रम के निदेशक डॉक्टर संजय द्विवेदी जो प्लास्टिक सर्जरी के प्रोफेसर हैं, उनके निर्देशन में यह कार्यक्रम 2004 से निर्बाध चल रहा है. इस कार्यक्रम के तहत न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल आदि प्रदेशों के रोगी आ कर अपना इलाज करवाते हैं. और इसके अलावा विदेशों से भी जैसे कि नेपाल, दुबई, इंग्लैंड आदि से आकर लोगो ने हिमालयन अस्पताल में अपना निशुल्क इलाज करवाया है.
हिमालयन अस्पताल में स्माइल ट्रेन के सौजन्य से एक अत्याधुनिक वातानुकूलित वार्ड खासतौर पर कटे ओंठ व तालू के रोगियों के लिए बनाया गया है जिसमें कि ऐसे रोगियों को विशेष तथा सुरक्षित सुविधाजनक इलाज मिल सके. इस वार्ड का नाम होगा मुसकान वार्ड और इसमें रोगियों के साथ साथ उनके परिवार के सदस्यों के विश्राम की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. वार्ड में नन्हे मुन्ने बच्चों के तथा परिवार के मनोरंजन आदि के लिए एक खेलने कूदने का कमरा, उन परिवारों की शिक्षा, चिकित्सकीय निर्देश आदि के लिए एक मीडिया रूम, तथा नन्ने मुन्ने बच्चों व उनके परिवारों के मनोरंजन के लिए टेलीविज़न कार्यक्रम प्रसारण की भी व्यवस्था की गई है.
15 सितंबर 2019 को स्माइल ट्रेन की सी ईओ सुश्री सुसाना शेफर विश्व के स्माइल ट्रेन के समस्त केंद्रों में से मात्र जौलीग्रांट में स्थित हिमालयन अस्पताल को विजिट करेगी तथा इस अवसर पर इस अत्याधुनिक वार्ड का अपने करकमलों से संस्थान के कुलपति डॉक्टर विजय धस्माना के साथ उद्घाटन करेंगी.
इसी अवसर पर दूरदराज के रोगियों की सेवा के लिए स्माइल ट्रेन के सोजन्य से एक नया वाहन भी लौंच किया जाएगा इस वाहन का नाम होगा "मुसकान रथ".
हिमालयन अस्पताल में स्माइल ट्रेन कार्यक्रम के डायरेक्टर डॉक्टर संजय द्विवेदी ने बताया कि समूचे उत्तर भारत में इस प्रकार की सुविधाजनक व्यवस्था मात्र हिमालयन अस्पताल में उपलब्ध कराई गई है, और ये उम्मीद जताई कि इस वॉर्ड के द्वारा हम अपने रोगियों को उत्तम सुविधाजनक तथा सुरक्षित चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा सकेंगे.
स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर विजय धस्माना नें अपनी प्रसन्नता जताते हुए कहा कि हम अपने रोगियों को जो पहले से बहुत उत्तम सेवा दे रहे थे, इस वॉर्ड के द्वारा अब और भी अधिक पूर्वता वाली सेवा प्रदान कर सकेंगे. और इसे स्माइल ट्रेन कार्यक्रम में हिमालयन इन्स्टीट्यूट की तरफ से एक अनूठी पहल बताया.
इस कार्यक्रम की खास बात यह होगी कि जौली ग्रांट अस्पताल में औपरेट किये गये साढ़े आठ हजार मरीजों में से कुछ चुनिंदा मरीज अपने अपने परिवारों के साथ कार्यक्रम में आमंत्रित होंगे. कुछ तो ऐसे भी मरीज आयेंगे जो स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ रहे हैं वे सामान्य नागरिक की तरह जीवन जीते हुए समाज में एक क्रियेटिव योगदान दे रहे हैं.
मैं से कई गायक हो गये हैं, डिबेटर हो गये हैं और कुछ स्पोर्ट्स में योगदान दे रहे हैं.
यह सभी रोगी और उनके माता-पिता कार्यक्रम में अपने अपने विचार रखेंगे और इस से बाकी लोगों को एक दूसरे को देखकर प्रेरणा प्राप्त होगी. इन सभी रोगियों को स्माइल ट्रेन के सोजन्य से गिफ्ट प्रदान की जायेगी तथा यात्रा भत्ते के रूप में धन प्रदान किया जायेगा.
कार्यक्रम की शुरुआत हिमालयन यूनि्वर्सिटी के मेधावी छात्र छात्राओं के द्वारा गुरू बनना के साथ होगी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलपति डा विजय धस्माना, उपकुलपति डा विजेन्द्र चौहान, वाइस प्रिंसिपल क्लीनिकल डॉक्टर सुनील सैनी, वाइस प्रिंसिपल पीजी एवम् डायरेक्टर नर्सिंग डॉक्टर रेमु धस्नावा, स्माइल ट्रेन निदेशक डॉक्टर संजय द्विवेदी आदि ने अपने अपने विचार प्रस्तुत करेंगे. कार्यकर्म में युनिवर्सिटी प्रोटोकाल के अनुसार रजिस्ट्रार, चिकित्सा अधीक्षक, उप चिकित्सा अधीक्षक तथा अन्य गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.
सी ई ओ सुसाना शैफर, इस प्रेसिडेंट ममता कैरोल
स्माइल ट्रेन के सोजन्य से भविष्य में किए जाने वाले इस प्रकार के सहयोग पर अपने विचार रखेंगे.
स्माइल ट्रेन नामक अंतर्राष्ट्रीय समाज सेवी संस्था विश्वभर में विभिन्न अस्पतालों के और प्लास्टिक सर्जनों के माध्यम से कटे होंठ व कटे तालू की निशुल्क सर्जरी व अन्य इलाज करवाने में सहायता प्रदान करती है.
इस संस्था के विश्व भर में 1100 से अधिक सर्जरी केंद्र है तथा 2100 से अधिक सर्जन इन केंद्रों में कटे कटे तालू के रोगियों को निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध करा रहे हैं.
विश्व में यह कार्यक्रम सुसाना शेफर जो कि स्माइल ट्रेन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (चीफ एक्ज़ीक्यूटिव औफिसर)
है उनकी देखरेख में चलता है. एशिया में यह कार्यक्रम सुश्री ममता कैरोल के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है. विश्व भर में पिछले दो दशक से भी कम समय में स्माइल ट्रेन के सोजन्य से 500000 से भी अधिक रोगियों को कटे ओंठ व तालू की निशुल्क सर्जरी उपलब्ध करायी जा चुकी है.
मात्र भारत में ही स्माइल ट्रेन के 150 केंद्र है तथा 300 सर्जन निशुल्क निस्वार्थ सेवा इन रोगियों को स्माइल ट्रेन के माध्यम से दे रहे है
जौली ग्रांट में स्थित स्वामी राम के द्वारा स्थापित हिमालयन अस्पताल जोकि अपने आप में एक विराट विश्वविद्यालय का रूप धारण कर चुका है यहां भी सन 2004 से कार्यक्रम के निदेशक डॉक्टर संजय द्विवेदी जो प्लास्टिक सर्जरी के प्रोफेसर हैं, उनके निर्देशन में यह कार्यक्रम 2004 से निर्बाध चल रहा है. इस कार्यक्रम के तहत न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल आदि प्रदेशों के रोगी आ कर अपना इलाज करवाते हैं. और इसके अलावा विदेशों से भी जैसे कि नेपाल, दुबई, इंग्लैंड आदि से आकर लोगो ने हिमालयन अस्पताल में अपना निशुल्क इलाज करवाया है.
हिमालयन अस्पताल में स्माइल ट्रेन के सौजन्य से एक अत्याधुनिक वातानुकूलित वार्ड खासतौर पर कटे ओंठ व तालू के रोगियों के लिए बनाया गया है जिसमें कि ऐसे रोगियों को विशेष तथा सुरक्षित सुविधाजनक इलाज मिल सके. इस वार्ड का नाम होगा मुसकान वार्ड और इसमें रोगियों के साथ साथ उनके परिवार के सदस्यों के विश्राम की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. वार्ड में नन्हे मुन्ने बच्चों के तथा परिवार के मनोरंजन आदि के लिए एक खेलने कूदने का कमरा, उन परिवारों की शिक्षा, चिकित्सकीय निर्देश आदि के लिए एक मीडिया रूम, तथा नन्ने मुन्ने बच्चों व उनके परिवारों के मनोरंजन के लिए टेलीविज़न कार्यक्रम प्रसारण की भी व्यवस्था की गई है.
15 सितंबर 2019 को स्माइल ट्रेन की सी ईओ सुश्री सुसाना शेफर विश्व के स्माइल ट्रेन के समस्त केंद्रों में से मात्र जौलीग्रांट में स्थित हिमालयन अस्पताल को विजिट करेगी तथा इस अवसर पर इस अत्याधुनिक वार्ड का अपने करकमलों से संस्थान के कुलपति डॉक्टर विजय धस्माना के साथ उद्घाटन करेंगी.
इसी अवसर पर दूरदराज के रोगियों की सेवा के लिए स्माइल ट्रेन के सोजन्य से एक नया वाहन भी लौंच किया जाएगा इस वाहन का नाम होगा "मुसकान रथ".
हिमालयन अस्पताल में स्माइल ट्रेन कार्यक्रम के डायरेक्टर डॉक्टर संजय द्विवेदी ने बताया कि समूचे उत्तर भारत में इस प्रकार की सुविधाजनक व्यवस्था मात्र हिमालयन अस्पताल में उपलब्ध कराई गई है, और ये उम्मीद जताई कि इस वॉर्ड के द्वारा हम अपने रोगियों को उत्तम सुविधाजनक तथा सुरक्षित चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा सकेंगे.
स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर विजय धस्माना नें अपनी प्रसन्नता जताते हुए कहा कि हम अपने रोगियों को जो पहले से बहुत उत्तम सेवा दे रहे थे, इस वॉर्ड के द्वारा अब और भी अधिक पूर्वता वाली सेवा प्रदान कर सकेंगे. और इसे स्माइल ट्रेन कार्यक्रम में हिमालयन इन्स्टीट्यूट की तरफ से एक अनूठी पहल बताया.
इस कार्यक्रम की खास बात यह होगी कि जौली ग्रांट अस्पताल में औपरेट किये गये साढ़े आठ हजार मरीजों में से कुछ चुनिंदा मरीज अपने अपने परिवारों के साथ कार्यक्रम में आमंत्रित होंगे. कुछ तो ऐसे भी मरीज आयेंगे जो स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ रहे हैं वे सामान्य नागरिक की तरह जीवन जीते हुए समाज में एक क्रियेटिव योगदान दे रहे हैं.
मैं से कई गायक हो गये हैं, डिबेटर हो गये हैं और कुछ स्पोर्ट्स में योगदान दे रहे हैं.
यह सभी रोगी और उनके माता-पिता कार्यक्रम में अपने अपने विचार रखेंगे और इस से बाकी लोगों को एक दूसरे को देखकर प्रेरणा प्राप्त होगी. इन सभी रोगियों को स्माइल ट्रेन के सोजन्य से गिफ्ट प्रदान की जायेगी तथा यात्रा भत्ते के रूप में धन प्रदान किया जायेगा.
कार्यक्रम की शुरुआत हिमालयन यूनि्वर्सिटी के मेधावी छात्र छात्राओं के द्वारा गुरू बनना के साथ होगी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलपति डा विजय धस्माना, उपकुलपति डा विजेन्द्र चौहान, वाइस प्रिंसिपल क्लीनिकल डॉक्टर सुनील सैनी, वाइस प्रिंसिपल पीजी एवम् डायरेक्टर नर्सिंग डॉक्टर रेमु धस्नावा, स्माइल ट्रेन निदेशक डॉक्टर संजय द्विवेदी आदि ने अपने अपने विचार प्रस्तुत करेंगे. कार्यकर्म में युनिवर्सिटी प्रोटोकाल के अनुसार रजिस्ट्रार, चिकित्सा अधीक्षक, उप चिकित्सा अधीक्षक तथा अन्य गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.
सी ई ओ सुसाना शैफर, इस प्रेसिडेंट ममता कैरोल
स्माइल ट्रेन के सोजन्य से भविष्य में किए जाने वाले इस प्रकार के सहयोग पर अपने विचार रखेंगे.
.png)


एक टिप्पणी भेजें