पुरोला :
गजेंद्र सिंह चौहान
पुरोला में चन्द्रकान्ता का लहराया परचम एबीवीपी को करना पड़ा हार का सामना , बी एल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय पुरोला के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी से टिकट न मिलने के बावजूद चुनाव लड़ी चन्द्रकान्ता 49 वोटों से विजयी घोषित हुई। चन्द्रकान्ता को 247 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी राकेश राका को 198 मत मिले ।
उपाध्यक्ष पद पर भी निर्दलीय प्रवेश लाल 28 मतो के अंतर से विजयी घोषित हुए , उन्हें 231 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी प्रमेश जोशी को 203 मत मिले ।
सचिव पद पर एबीवीपी की वंदना नेगी 10 मतो के अन्तर विजयी घोषित हुई, उन्हें 220 मत मीले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी मनोज राणा को 210 मत प्राप्त हुये ।
गजेंद्र सिंह चौहान
पुरोला में चन्द्रकान्ता का लहराया परचम एबीवीपी को करना पड़ा हार का सामना , बी एल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय पुरोला के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी से टिकट न मिलने के बावजूद चुनाव लड़ी चन्द्रकान्ता 49 वोटों से विजयी घोषित हुई। चन्द्रकान्ता को 247 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी राकेश राका को 198 मत मिले ।
उपाध्यक्ष पद पर भी निर्दलीय प्रवेश लाल 28 मतो के अंतर से विजयी घोषित हुए , उन्हें 231 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी प्रमेश जोशी को 203 मत मिले ।
सचिव पद पर एबीवीपी की वंदना नेगी 10 मतो के अन्तर विजयी घोषित हुई, उन्हें 220 मत मीले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी मनोज राणा को 210 मत प्राप्त हुये ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें