टिहरी गढ़वाल :
समाजसेवी आशीष रणाकोटी के द्वारा ज़िलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को ज़िला कार्यालय नई टिहरी में ज्ञापन दिया गया
उन्होंने कहा , विधानसभा नरेंद्रनगर पट्टी पालकोट के अंतर्गत ग्राम सभा भुटली के ग्राम सौंडी पीने के पानी का भारी संकट हैं जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही हैं .पानी के पुराने स्रोत सूख गए है ग्रामीणों के लिए पानी पीने के लिए कोई सुविधा नहीं है, जबकि ये गाँव सड़क के नज़दीक हैं हैण्ड पम्प लगने से ग्रामीणों को कुछ राहत मिल सकती हैं.
इस अवसर पर नवीन सेमवाल अमित चमोली शाहद हसन संदीप अंकित आदि लोग उपस्थित थे.
समाजसेवी आशीष रणाकोटी के द्वारा ज़िलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को ज़िला कार्यालय नई टिहरी में ज्ञापन दिया गया
उन्होंने कहा , विधानसभा नरेंद्रनगर पट्टी पालकोट के अंतर्गत ग्राम सभा भुटली के ग्राम सौंडी पीने के पानी का भारी संकट हैं जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही हैं .पानी के पुराने स्रोत सूख गए है ग्रामीणों के लिए पानी पीने के लिए कोई सुविधा नहीं है, जबकि ये गाँव सड़क के नज़दीक हैं हैण्ड पम्प लगने से ग्रामीणों को कुछ राहत मिल सकती हैं.
इस अवसर पर नवीन सेमवाल अमित चमोली शाहद हसन संदीप अंकित आदि लोग उपस्थित थे.
.png)

एक टिप्पणी भेजें