ऋषिकेश :
श्यामपुर क्षेत्र मे गुमानीवाला के मन्सा देवी क्षेत्र में लगातार तीन चोरियों की घटना से लोगों में दहशत फैल गई है। लगातार तीन चोरी से पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगने लगे है। लोगों ने क्षेत्र में सत्यापन के साथ ही गशत बढ़ाने की मांग की है।
गुमानीवाला के मन्सा देवी क्षेत्र के वार्ड संख्या 37 में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर ज्वेलरी सहित नकदी पर हाथ साफ कर डाला। गृह स्वामी धुपाणी देवी पत्नी ध्रुव सिंह व उनके पुत्र अंकित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वे अपने जरूरी कार्य से बाहर गए हुए थे। जैसे ही वह वापस घर लौटे तो घर के दरवाजे के ताला टूटा हुआ था। किसी अनहोनी की आशंका पर होने घर के भीतर प्रवेश किया तो घर का सामान बिखरा हुआ था। घर के आलमारी का ताला टूटा हुआ मिला। उसके भीतर रखे आभूषण गले का हार, कान के कुंडल व 15000/ रुपये गायब मिले। जिसकी सूचना उन्होंने पड़ोसियों व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची श्यामपुर पुलिस ने मौके का जायजा लेकर तहकीकात प्रारम्भ कर दी है। श्यामपुर पुलिस चौकी इंचार्ज आशीष गुँसाई ने कहा कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे। अपराधी किसी भी दशा में बख्शे नही जायेगे। उधर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से लोगों में भय का माहौल बना है। समाजिक कार्यकर्ता रत्नमणी कोठियाल , रोहन कोठियाल ने बाहरी लोगों के सत्यापन व पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें