ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
रविवार को राजकीय इण्टर कालेज,छिददरवाला के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों ने सुबह से ग्रामीणो को पाँच साल तक के बच्चों को पल्स पोलियों ड्राप पिलाने के लिये रैली निकालकर जागरूक किया । जिसमें स्वयं सेवियों को 6 ग्रुप मे विभाजित कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,छिददरवाला बूथ ,भारती शिक्षा निकेतन बूथ, प्राथमिक विघालय चकजोगीवाला बूथ,आशाप्लाट बूथ,आँगनबाडी बूथ कुल 06 बूथों पर 05 वर्ष से कम बच्चों को पोलियो ड्राप पिलायी गयी ।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. अंजू बाला एवं हेल्थ विजिटर सोफिया द्वारा वितरीत पोलियों बूथ केन्द्र की कार्यकर्त्री अनीता तोमर,गीता ,मुन्नी नेगी,विमला बिष्ट,मन्जू रावत पुष्पा बगियाल, वैशाली द्वारा बूथ संचालित किये गये । जिसमें सभी केन्द्रों पर एन .एस.एस.के स्वयं सेवियों द्वारा बुलावा टीम के रूप मे घर-घर जाकर 05 साल से कम बच्चों को पोलियों बूथ मे पहुंचाने मे सहयोग किया गया ।कार्यक्रम अधिकारी ओमवीर सिंह सैनी एवं सहयोगी चन्दी रावत की देख-रेख मे कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें